एलआइसी का है साथ तो फिर फिक्र की नहीं कोई बात : जयनन्दन.
अपनी आमदनी में से कुछ पैसा बीमा में निवेश करें जो बेहतर रिटर्न्स के साथ जोखिम सुरक्षा भी प्रदान करती है
किशनगंज. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की सभी योजनाओं जहां लोकहित और निवेशकों के उम्मीदों के अनुरूप हैं वहीं,पॉलसी धारकों के लिए सुनहरे भविष्य का आधार भी ये बातें भागलपुर मंडल प्रबंधक (विक्रय) जयनंदन साह ने कही वे रविवार को शहर के सुभाष पल्ली स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित अभिकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अथिति संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिंदगी में बचत की आदत हो,तो कई तरह की मुश्किलें आसान हो जाती हैं. लेकिन, नए जमाने में बचत के तौर-तरीके भी बदलते जा रहे हैं.उन तौर-तरीकों को भी जान लेना जरूरी है. इसलिए भारतीय जीवन बीमा में निवेश करें और भविष्य की जोखिमों को लेकर निश्चिन्त रहें. एलआईसी 1956 से लोगों की सेवा में है.और हर आमदनी वर्ग के लोगों के लिए बेहतर रिटर्न्स वाली पॉलिसी लाती रही है.इसलिए अपनी आमदनी में से कुछ पैसा बीमा में निवेश करें जो बेहतर रिटर्न्स के साथ जोखिम सुरक्षा भी प्रदान करती है. इसलिये इस वितीय वर्ष में बीमा जरूर खरीदें.उन्होंने कहा कि एलआईसी पॉलिसी धारक अपना पैन कार्ड और मोबाइल नंबर अपने पॉलिसी में अतिशीघ्र रजिस्टर्ड करा लें,एलआईसी जिंदगी के साथ भी ज़िन्दगी के बाद भी बीमा धारकों के साथ शिद्दत के साथ खड़ी रहती है.इसलिए बीमा लेकर उसका लाभ जरूर लें.खासकर पेंशन प्लान जीवन उत्सव हर व्यक्ति को लेना चाहिए ताकि भविष्य सुरक्षित रहे.वहीं सहायक शाखा प्रबंधक दीपक कुमार पाण्डे और पंकज कुमार एवं विकास अधिकारी विजय शंकर मिश्रा,नरेंद्र कुमार टुडू,कुमार सोनल,रेहान आलम,माधुरी कुमारी ने भी अभिकर्ताओं को संबोधित किया और हर एक व्यक्ति को बीमित करने की बात कही. इस अवसर पर अभिकर्ताओं में संजीव कुमार झा, साबिर आलम, मो दानिश, श्यामल कुमार दास, अशरफ इमाम,सुनील कुमार पांडे, प्रमिला तिवारी, लालिता कुमारी, मोस्तरीना परवीन, अमल कुमार दास, प्रभात कुमार, बिंदेश्वर प्रसाद सिंहा,राजीव कुमार सिन्हा,रेखा देवी,जवाहर सिंह,ज्योतिष चंद्र दास,नूर आलम,संजीव कुमार सिंह, मो इस्माइल,रविन्द्र कुमार सिंह,महादेव कुमार सिन्हा सहित 150 से अधिक अभिकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है