14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 27 उच्च पथ के सर्विस रोड पर फिर ट्रकों की अवैध पार्किंग शुरू

शहर के राष्ट्रीय उच्च पथ के सर्विस रोड पर धर्मगंज चौक से स्टेशन तक पुन: ऊपरी पुल के नीचे ट्रकों की अवैध पार्किंग शुरु हो चुकी है.

किशनगंज .शहर के राष्ट्रीय उच्च पथ के सर्विस रोड पर धर्मगंज चौक से स्टेशन तक पुन: ऊपरी पुल के नीचे ट्रकों की अवैध पार्किंग शुरु हो चुकी है. सर्विस रोड के किनारे दर्जनों की संख्या में खड़े छोटे- बड़े ट्रकों से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए इसी वर्ष चार जनवरी को परिवहन विभाग और नगर परिषद द्वारा पुलिस बल के साथ हटाया गया था. लेकिन एक बार फिर हम नहीं सुधरेंगे वाली कहावत की तर्ज पर धीरे- धीरे ट्रकों की अवैध पार्किंग शुरु की जा चुकी है.

इस वजह से सर्विस रोड पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सर्दी के मौसम में घना कोहरा छाया रहता है. ऐसे में सर्विस रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी सतर्कता से वाहन चलाना पड़ता है. परिवहन विभाग ने कुछ दिनों पहले इन ट्रकों को हटाते समय चेतावनी देकर छोड़ दिया था कि दुबारा अवैध से ट्रक खड़ा करने पर इनका चालान काटा जाएगा. शायद यह बाद कुछ दिन में ही कुछ वाहन चालक भूल चुके है.

पूर्व में चला था अभियान

वर्ष 2025 के शुरआती सप्ताह में चार जनवरी को राष्ट्रीय उच्य पथ 27 के सर्विस रोड पर अनधिकृत रूप से खड़ी ट्रकों को परिवहन विभाग के द्वारा हटवाया गया. धर्मगंज चौक से किशनगंज रेलवे स्टेशन तक सर्विस रोड पर परिवहन विभाग द्वारा भारी पुलिस बल के साथ यह अभियान चलाया गया था.

क्या कहा नप अध्यक्ष

नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि 21 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम के बाद एक बार फिर अभियान चलाया जाएगा. जो वाहन मालिको का ट्रक अवैध रूप से उक्त जगह पर खड़ा पाया जाएगा उनका विभाग के नियमानुसार चालान काटा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें