बालू का अवैध खनन जारी, माफियाओं की पौबारह, सरकार राजस्व का लग रहा चूना

पौआखालीखनन और पुलिस विभाग के लाख दावों के बाद भी प्रतिबंधित क्षेत्रों में अवैध बालू खनन पर रोक नहीं लग पा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 8:31 PM

पौआखाली खनन और पुलिस विभाग के लाख दावों के बाद भी प्रतिबंधित क्षेत्रों में अवैध बालू खनन पर रोक नहीं लग पा रही है.अवैध खनन करने वालों के द्वारा राजस्व को चूना लगाने का सिलसिला जारी है.रविवार को ठाकुरगंज के डुमरिया पंचायत अंतर्गत तेलीभिट्ठा गांव के समीप बूढ़ी कनकई नदी से लगातार बालू खनन का मामला प्रकाश में आया है जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पौआखाली पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीण महबूब आलम मुंताजिर आलम सैदुररहमान ने बताया है कि उनके गांव से होकर लगातार नदी क्षेत्र से बालू का खनन किया जा रहा है. छह ट्रैक्टरों के माध्यम से सुबह के चार बजे से दिनभर खनन किया जा रहा है.ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव की मुख्य सड़क होकर बालू खनन में शामिल ट्रैक्टरों की गति तेज रहने से बाल बच्चों समेत राहगीरों के साथ कोई दुःखद हादसा घटित ना हो जाए इसकी चिंता सताये रहती है.खनन कर रहे ट्रैक्टर चालकों को मना करने पर भी वे नही मान रहे हैं इसलिए थक हारकर अवैध खनन की सूचना पौआखाली थाना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की गई है.गौरतलब है कि तेलीभिट्ठा खनन प्वाइंट क्षेत्र से बाहर है और एनजीटी के द्वारा 15 अक्तूबर तक सभी खनन प्वाइंट में खनन पर प्रतिबंध भी है.वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने कहा है कि ग्रामीणों से अवैध बालू खनन की सूचना मिली थी और इसकी सूचना हमने खनन विभाग को दे दी है. पुलिस उक्त स्थल पर अवैध खनन की रोकथाम को लेकर नजर बनाए हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version