दिघलबैंक में गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने किया मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन
प्रखंड क्षेत्र के सभी जगहों पर स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को शांति पूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान डीजे की धुन पर छात्रों ने मां सरस्वती की जयकारे लगाते हुए घाटों पर गये.
दिघलबैंक.प्रखंड क्षेत्र के सभी जगहों पर स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को शांति पूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान डीजे की धुन पर छात्रों ने मां सरस्वती की जयकारे लगाते हुए घाटों पर गये. इस दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में पूरी मुस्तैद थी. दिघलबैंक थाना क्षेत्र में सैकड़ों जगहों पर मां सरस्वती का पूजा-अर्चना संपन्न हो गयी. इस दौरान सभी सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों से छात्र प्रतिमा के विसर्जन के लिए गाजे-बाजे के साथ निकले. मुख्य घाटों पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.वहीं सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष सुमेश कुमार भी दल-बल के साथ मौजूद थे. दिघलबैंक, टप्पू,हरूवाडांगा, धनतोला, सिंघीमारी, तुलसिया, तालगाछ सहित अन्य जगहों पर सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी.वहीं दिघलबैंक वार्ड 02 में आयोजित मां सरस्वती की पूजा का पंडाल बड़े ही मनमोहक तरीके से सजाया गया. साथ ही विसर्जन भी बड़े धूमधाम के साथ गाजे-बाजे के साथ किया गया. बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए पवित्र नदी में मूर्ति का विसर्जन किया गया. इस अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने अश्रुपुरित आंखों से प्रतिमा का विसर्जन किया. छात्रों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया.अगले वर्ष तू जल्दी आना के नारों से पूरा वातावरण गूंजायमान था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है