डीएम ने प्रेस वार्ता कर दी स्मार्ट मीटर से जुड़ी आवश्यक जानकारी, कहा भ्रांतियों से रहें दूर

स्मार्ट मीटर से जुड़ी आवश्यक जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:33 PM

किशनगंज

डीएम विशाल राज ने जिले में बिजली की समस्याओं और स्मार्ट मीटर को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जिलेवासियों को कई जानकारियां दी है. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि जिले में पहले बिजली की आपूर्ति जितनी होती थी, उसमें कई गुना ज्यादा वृद्धि हुई है. बिजली के संपर्क का जो लेंथ है उसमें भी कई गुना ज्यादा वृद्धि हुई है. वहीं स्मार्ट मीटर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां विभाग ने दी है. यदि कोई उपभोक्ता एक किलोवाट बिजली की खपत करता था और अब अगर दो किलोवाट की खपत करता है तो उसे 6 महीने तक फाइन से छूट मिलती है. इसी क्रम में उसे रिमाइंडर मिलता रहेगा. वहीं जिला पदाधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर का काम एनसीसी (नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी) को मिला है जितने भी स्मार्ट मीटर को लगाने वाले कर्मी आपके घर में जाएंगे उसके सभी कर्मियों को आई कार्ड दिया जाता है. इससे यह जानकारी मिल सके की वो बिजली विभाग का कर्मी है. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि चेक मीटर का है प्रावधान है. चेक मीटर को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि इसे अपने मैनुअल मीटर के साथ लगाकर लोग मैनुअल के साथ-साथ स्मार्ट मीटर की रीडिंग देख सकते है. जिससे की लोगों के बीच स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियां न फैले जहां दोनों मीटर पैरलल चलेगा. वहीं अगर स्मार्ट मीटर में बैलेंस खत्म हो जाती है तो पहले 3 दिनों के बिजली काट दी जाती है, जिसे बढ़ाकर अब 6 दिन किया गया है. उसमें भी बिजली इन 6 दिनों के बाद सिर्फ सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक के बीच में ही काटी जायेगी. साथ ही अवकाश वाले दिन बिजली नहीं काटी जायेगी. वहीं जिलाधिकारी और बिजली विभाग के अधिकारियों ने सभी उपभोक्ताओं के लिए एक नंबर जारी किया है जिससे लोग अपने बिजली की समस्याओं को रख सकते है. जहां किशनगंज और कोचाधामन प्रखंड के लिए 9264456428 है और बहादुरगंज, टेढ़ागाछ, पोठिया, ठाकुरगंज और दिघलबैंक के लिए 7763818942 नंबर है. मालूम हो कि जिले में लगातार बिजली विभाग एवं स्मार्ट मीटर का विरोध किया जा रहा है. कई जगहों पर गलत भ्रांतिया भी फैलाई जा रही है. इस दौरान बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता केवल विकास चंद्र सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version