Loading election data...

नप बोर्ड की बैठक में कई अहम विषयों पर हुई चर्चा, खुलकर पार्षदों ने रखे अपने विचार

सरकारी योजनाओं एव विकास कार्यों के सुचारू संचालन को लेकर बुधवार को नप बोर्ड की बैठक यहाँ के सभागार कक्ष में आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:06 PM

बहादुरगंज. सरकारी योजनाओं एव विकास कार्यों के सुचारू संचालन को लेकर बुधवार को नप बोर्ड की बैठक यहाँ के सभागार कक्ष में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद सहेरा तहसीन ने की. बैठक के दौरान बोर्ड के पार्षदों ने शहर में चल रही अलग – अलग योजनाओं की दशा – दिशा पर खूब चर्चा की एवं इसके यथोचित संचालन को लेकर अपनी जोरदार सहमति दी. मौके पर नगर पंचायत क्षेत्राधीन अलग – अलग जगहों पर खराब पड़े हाई मास्क लाइट का विषय उठाया एवं समय रहते ही खराब पड़े इन लाइटों के मरम्मतीकरण की मांग की. इससे पहले सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही एमडीएम का मुद्दा भी उठाया गया. जहां शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में योजनाओं के बेहतर संचालन पर भी पार्षदों ने रायशुमारी की. बैठक के क्रम में जिन मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई उसमें विशेष कमिटी का गठन, पौधरोपण कार्य, रैनबसेरा के पीछे अस्थायी दुकान सह पेबर ब्लॉक कार्य , एल आर पी ओवरब्रिज का सौंदर्यीकरण एवं शेष बचे मेटालिक साइनबोर्ड का अधिष्ठापन शामिल है. इससे पहले बोर्ड की बैठक में चर्चा के बीच नप के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया कि नप के हितों को देखते हुए कार्यालय परिसर में सी सी टी वी कैमरे का अधिष्ठापन किया जा चुका है. इससे पहले खराब पड़े हाई मास्क लाइट के सुचारू संचालन को देखते हुए इसके मरम्मतीकरण संबंधी आदेश दिये जा चुके हैं, जिसपर प्रशासनिक स्तर से कार्य को जारी कर दिया गया है. बैठक के दौरान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान, पार्षद संजय भारती , पार्षद बंटी सिन्हा, असरारुल हक बागी, सितुल सिन्हा, मो नईमुद्दीन, राजू हरिजन, मो सलीम, प्रिंस आजम सहित अधिकांश ही पार्षदगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version