21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम को बनाएं बेहतर: डीएम

जिले में निर्धारित मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मानकों में सुधार को लेकर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गयी स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा जिले में निर्मित सभी ग्रामीण स्वास्थ्य और स्वच्छता एवं समिति की बैठक आगामी बुधवार को आयोजित करने का निर्देश किशनगंज. जिले में निर्धारित मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मानकों में सुधार को लेकर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. इन्ही बातों को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य संबंधी मामलों की मासिक समीक्षात्मक बैठक जिलापदाधिकारी कक्ष में आयोजित की गयी. जिलाधिकारी-सह- अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. स्वास्थ्य संबंधी मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा में मैटरनल हेल्थ, चाइल्ड हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर, इम्युनाइजेशन, टीबी ट्रीटमेन्ट व एफआरयू से जुड़ी सेवाओं में निर्धारित मानकों में जिले का प्रदर्शन बेहतर रहा है. बैठक में डीएम श्री सिंगला के द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों के कार्ड निर्माण को लेकर विगत 18 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित विशेष अभियान को आगामी 14 अगस्त 2024 तक विस्तारित किया गया है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी ,संचारी रोग पदाधिकारी , भीवीडीसीओ , सदर अस्पताल उपाधीक्षक ,डीपीएम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक सहित अन्य मौजूद थे. जिले में निर्मित सभी ग्रामीण स्वास्थ्य और स्वच्छता एवं समिति की बैठक आगामी बुधवार को आयोजित करने का निर्देश : जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में स्वास्थ्य एवं आई सी डी एस विभाग को आपसी समनवय स्थापित करते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य और स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक आगामी बुधवार को आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति यानी वीएचएसएनसी आम लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान बनाता है. इसके माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जरूरी परामर्श के साथ महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर लोगों के व्यवहार परिवर्तन के लिए जागरूक करने का मंच भी है.इसके साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा, जैसे टीकाकरण, प्रसव पूर्व देखभाल, पोषण वृद्धि निगरानी तथा प्रारंभिक शिशु विकास संबंधी सेवाएं प्रदान करने का बेहतर जरिया है. हर सप्ताह बुधवार व शुक्रवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वीएचएसएनडी का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में मंगलवार को सभी चिकित्सा संस्थानों में आयोजित एएनएम की सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में जरूरी दिशा निर्देश भी दिये गये. वही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निर्मित जन आरोग्य समिति की बैठक प्रत्येक माह शत प्रतिशन रूप से करने का निर्देश दिया है |

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें