शिविर लगाकर उपभोक्ताओं के बिजली बिल में किया गया सुधार
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित भातगांव पंचायत भवन में बिजली बिल सुधार शिविर का आयोजन चुरली पॉवर हाउस के जेईई श्याम बाबू साहू के नेतृत्व में किया गया.
गलगलिया. बिजली बिल सुधार को लेकर मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित भातगांव पंचायत भवन में बिजली बिल सुधार शिविर का आयोजन चुरली पॉवर हाउस के जेईई श्याम बाबू साहू के नेतृत्व में किया गया. शिविर में दो उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल सुधार को लेकर आवेदन जमा कराया. कई किसानों के नया बिजली कनेशन के लिए आवेदन दिया. कुछ जगह पर बिजली पोल लगाने और कई जगहों पर तार बदलने जैसा मामला सामने आया शिविर में आए. कुछ आवेदन का जेईई ने निष्पादन मौके पर ही ऑन द स्पॉट किया दिया. वहीं कुछ का निष्पादन 10 दिनों के अंदर हो जाने का भरोसा कनीय अभियंता ने दिया. मौके पर कई उपभोक्ताओं ने रसीद कटवाकर बकाया बिल जमा किया. जेईई ने बताया कि 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चुरली पॉवर हाउस से संबधित विद्युत आपूर्ति के विभिन्न पंचायतों में विद्युत विपत्र से संबंधित शिकायत के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बुधवार को दी पंचायत में विद्युत विपत्र से संबंधित शिकायत के लिए कुकुरबाधी पंचायत में कैंप लगाया जाएगा. मौके पर भातगांव मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह उप मुखिया महावीर राय, सरपंच प्रतिनिधि मो आरिफ, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज गिरी उप सरपंच प्रतिनिधि जय झा फिरोज खान मुरारी सहनी ,पंचायत सफाई प्रवेक्षक नरेश यादव, कार्यपालक सहायक राहुल कुमार दास, मानव बल मो. सद्दाम, भातगांव पंचायत के हल्का कर्मचारी मो. सद्दाम हुसैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है