पोठिया. दहेज लोभियों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक नवविवाहिता के साथ ससुराल वालों ने बीच सड़क पर बुरी तरह से मारपीट किया. घटना थाना क्षेत्र के उदगारा पंचायत अंतर्गत कपरंगा गांव का है. पीड़िता के आवेदन पर शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और तफ्तीश शुरू कर दी है. पीड़िता जमीला खातून ने कहा है कि एक वर्ष पूर्व उनकी शादी कपरंगा गांव के मो मुजम्मिल हक से हुई थी. शादी के बाद से ही सास,ससुर एवं घर के अन्य सदस्यों द्वारा दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है. बीते 11 दिसंबर को पीड़िता अपने घर में अकेली थी और उनके पति मो मुजम्मिल हक मजदूरी करने गए थे. इसी दौरान सास,ससुर एवं घर के अन्य सदस्यों ने बीच सड़क पर बुरी तरह पिटाई कर नवविवाहिता को अर्धनग्न कर दिया. मारपीट के दौरान उनके पहने हुए आभूषण भी आरोपितों के द्वारा लूटपाट कर लिया गया है. आसपास के लोगों के बीच-बचाव करने पर महिला की जान बच सकी. वही ग्रामीणों की मदद से पीड़िता को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. ईधर घटना को लेकर पीड़िता जमीला खातून ने पोठिया थाना में चार लोग शाहमुद्दीन पिता स्व तजरुद्दीन,जहानुर खातून पति शाहमुद्दीन,आमीर हुसैन पिता शाहमुद्दीन,अनवरा खातून पति आमीर हुसैन को नामजद आरोपित बनाते हुए कांड दर्ज कराया है. बता दें कि पीड़िता जमीला बेगम ने बीते 7 जुलाई को भी पोठिया थाना में एक आवेदन देकर ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़ित का एक मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें कहा गया है कि दहेज में 10 लाख रुपये की मांग उनके ससुर सहामुद्दीन द्वारा शादी के समय की गई थी. लड़की पक्ष ने करीब ढाई लाख रुपये नगदी एवं घर का सभी सामान देकर विदाई किया. लेकिन शादी के बाद से ही बकाया रुपये के लिए जमीला खातून के ससुर,सास एवं भसूर द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है