15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव : कई जगह नये तो कई जगह पुराने उम्मीदवारों को मिली जीत

ठाकुरगंज प्रखंड के 15 पैक्स की मतगणना बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई.

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के 15 पैक्स की मतगणना बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई. सुबह से ही बड़ी संख्या में उम्मीदवारों और उनके समर्थक प्रखंड मुख्यालय में जमा होने लगे थे. नतीजे के बाद कुछ पैक्स में नए उम्मीदवार चुनाव जितने में सफल रहे तो कई में पुराने ही बाजी मार ले गये. कनकपुर से चौथी बार नाजिर आलम पैक्स अध्यक्ष चुने गए. चुरली पंचायत से मो कैशर, कुकुरबाधी से शिवकांत महतो, भोगडाबर से मो सुलेमान ने चौथी बार जीत दर्ज की. खारूदाह से महेश कुमार व पथरिया से अशोक राय, तातपौआ से मो रागीब ने दूसरी बार जीत दर्ज की. पटेशरी से मो मुशताक, दूधौटी से मो धोला, बंदरझूला से मो अजीम, जीरनगच्छ से इकरामुल आलम, बरचौधी से पुराने पैक्स अध्यक्ष मो इंतिजार ने जीत दर्ज की. सबसे कम उम्र में पैक्स अध्यक्ष पद जीतने वाली डुमरिया की नेहा कुमारी सिन्हा बनी. मालिनगांव व भातगांव में खबर प्रेषण तक मतगणना जारी थी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी, पाठामारी आनंद कुमार, गलगलिया राकेश कुमार, सुखानी धर्मपाल संग अन्य पुलिस बल तैनात दिखे. मतगणना केंद्र में मतगणना बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी अमहर अब्दाली की देख-रेख में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें