प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक में नाराज विधायक ने अंचल कार्यालय के मनमाने रवैये से डीसीएलआर को कराया अवगत
प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक में नाराज विधायक ने अंचल कार्यालय के मनमाने रवैये से डीसीएलआर को कराया अवगत
बहादुरगंज सरकारी योजना एवं विकास कार्यों के बेहतर संचालन को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय बहादुरगंज के सभागार कक्ष में प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता राजद विधायक अंजार नईमी ने की. इस दौरान योजनाओं के सुचारू संचालन में आड़े आ रही परेशानियों से अवगत हुए एवं कार्य उपलब्धि रिपोर्ट की बिंदुवार समीक्षा की. जहां बैठक में मौजूद पंचायत जनप्रतिनिधियों ने अलग – अलग मुद्दों पर अपनी बातें रखीं एवं विकास कार्यों के बेहतर संचालन के लिए विधायक व अन्य अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाया. साथ ही सुधार की दिशा में यथोचित पहल का आग्रह भी किया. जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली – पानी, कृषि , ग्रामीण कार्य विभाग, बाल बिकास परियोजना, मनरेगा, अंचल कार्यालय, आपूर्ति से संबंधित योजनाओं को शामिल किया गया था. इस बीच शिकायत व रिपोर्ट से अवगत होकर राजद विधायक अंजार नईमी बैठक में मौजूद अधिकारियों पर विफर पड़े. यहां तक कि अंचल कार्यालय की मनमानी व लापरवाही की शिकायत बैठक के बीच में ही मोबाइल फोन से डीसीएल आर किशनगंज को भी दे दी. इसी क्रम में बिजली विभाग के कर्मचारियों के रवैये में भी सुधार लाने की तत्काल नसीहत दी. बैठक में उन्होंने साफ किया कि सरकारी योजनाओं के सुचारू संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनहित के मुद्दे पर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी समय रहते ही कार्यशैली में सुधार लायें एवं प्राथमिकता के तहत संबंधित कामकाज को अंजाम देने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. रही बात योजनाओं के संचालन में आड़े आ रही किसी तरह की परेशानियों की तो आवश्यकता के अनुसार संबंधित विषयों की जानकारी से हमें भी अवगत करवायें. योजनाओं एवं विकास कार्य के बेहतर संचालन के मुद्दों पर हम भी हरसंभव सहयोग करने को संकल्पित हैं. इससे पहले बीडीओ सुरेन्द्र तांती ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को समीक्षा बैठक के उद्धेश्यों से अवगत कराया. समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख मुस्तरी जीनत, उपप्रमुख सलीम अख्तर, अंचल पदाधिकारी आशीष कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम, विद्धुत विभाग के सहायक अभियंता चंदन सिंह किरण, कृषि विभाग से डॉ नीरज सहित अलग – अलग विभाग के अधिकारी के अलावे कई पंचायतों के मुखिया एवं पंसस उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है