22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलासी की मौत के मामले में पूर्णियां से आयी फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का लिया जायजा

जांच के लिए रविवार को पूर्णियां से फोरेंसिक टीम किशनगंज पहुंची

फोटो 11 घटना स्थल पर जांच करते फॉरेंसिक टीम के सदस्य -खलासी की मां के बयान पर चालक व कंडक्टर के खिलाफ दर्ज की गयी है प्राथमिकी प्रतिनिधि, किशनगंज शहर के एनएच स्थित वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल में शाही तिरुपति बस के खलासी की मौत के मामले में सदर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. मामले की जांच के लिए रविवार को पूर्णियां से फोरेंसिक टीम किशनगंज पहुंची और घटनास्थल पर जा कर साक्ष्य एकत्रित किए. मृतक खलासी दिवाकर मंडल की मां विभा देवी के बयान पर बस के चालक व कंडक्टर के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्णिया से फोरेंसिक टीम बस टर्मिनल पहुंची और घटनास्थल पर वैज्ञानिक तरीके से जांच कर साक्ष्य इकट्टा किया. टीम ने बस की छत से लेकर नीचे लाश मिलने वाले स्थान की गहराई से जांच की. वहीं घटनास्थल व आसपास के इलाके की भी बारीकी से जांच की गयी. एकत्रित सैंपल को लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा. मालूम हो कि मृतक गाड़ी संख्या- बीआर 06 पीसी 5762 में पिछले दो माह से खलासी का कार्य कर रहा था. मृतक की मां विभा देवी ने थाना में आवेदन दिया है कि 19 जुलाई को फोन से सूचना मिली कि मेरे पुत्र दिवाकर मंडल की बस की छत से गिरने से मृत्यु हो गयी है. जबकि सर पर चोट के कारण नाक व मुंह से खून बह रहा था, इस कारण मृत्यु हुई. उनका कहना है कि उक्त गाड़ी के ड्राईवर एवं कंडक्टर के द्वारा मारपीट कर मेरे पुत्र को घायल कर दिया जिस कारण मृत्यु हुई है. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. क्या था मामला. शुक्रवार की रात शाही तिरुपति बस के खलासी झारखंड निवासी के पाकुड़ निवासी दिवाकर मंडल बस के पास घायल अवस्था में मिला था. इस दौरान उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें