इनामी बाबर का रहा है लंबा आपराधिक इतिहास

किशनगंज थानान्तर्गत पिछला पंचायत के पतलवा गांव का रहने वाला बाबर के विरुद्ध कोचाधामन व बहादुरगंज थाना मेंआपराधिक मामले दर्ज है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 8:08 PM

किशनगंज.किशनगंज का दुर्दांत इनामी अपराधी बाबर पूर्णिया के अमौर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार की अहले सुबह मारा गया. बाबर पर किशनगंज जिला सहित पूर्णिया में कई आपराधिक मामले दर्ज है. किशनगंज थानान्तर्गत पिछला पंचायत के पतलवा गांव का रहने वाला बाबर के विरुद्ध कोचाधामन थाना कांड संख्या 11/24 और 12/24 में आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम के तहत कोचाधामन थाने मामले दर्ज है. वहीं बहादुरगंज थाना कांड संख्या 51/21 के तहत आपराधिक मामले दर्ज है. बाबर को लेकर कई अहम खुलासे हुए है जिसमें यह बात सामने आयी है कि हाल के दिनों में कोचाधामन में हुई डकैती की घटना में एक कांस्टेबल को भी पांव में गोली लगी थी. इस घटना में बाबर भी शामिल था. वहीं एक और खुलासा हुआ है कि करीब एक माह पूर्व भी बाबर की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ, किशनगंज पुलिस और बंगाल पुलिस ने पतलवा गांव में छापेमारी की थी. छापेमारी में बाबर पुलिस के हाथ नही लगा था. वहीं यह बात सामने आयी है कि बाबर कभी रात में अपने घर में नही सोता था. वह अलग अलग घर में रात बीता था जिससे पुलिस छापेमारी करने आती थी तो वह पुलिस के हाथ नही लगता था. उसकी मुठभेड़ में मौत के बात पूर्णिया और किशनगंज की पुलिस ने राहत की सांस ली है. बोले एसपी एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश बाबर के विरुद्ध 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई थी. बाबर इतना शातिर था कि वह पुलिस के डर से लगातार ठिकाना बदल कर रहता था. …………………………………………………………….. मो बाबर का अपराधिक इतिहास कोचाधामन थाना कांड संख्या-11/24 दिनांक-02.02.24 भादवि की धारा -395/397 एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं धारा-3/4 विस्फोटक अधिनियम. कोचाधामन थाना कांड संख्या-12/24, दिनांक-02.02.2024 भादवि की धारा-353/307/34,27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 बिस्फोटक पदार्थ अधिनियम. बहादुरगंज थाना कांड संख्या-51/21 दिनांक-20.02.21 भादवि की धारा-395/397 बलरामपुर (तेलता ओपी कटिहार) थाना कांड संख्या-99/21 दिनांक-14.06.21 भादवि की धारा-395/397. बलरामपुर थाना कांड सं ख्या-123/21 दिनांक-05.08.21 भादवि की धारा-399/402 एवं 25 (1-बी)ए 26 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक अधििनयम. बारसोई (कटिहार) थाना कांड संख्या-44/22 दिनांक-07.03.22 भादवि की धारा-395/397. वायसी (पूर्णिया) थाना कांड संख्या-18/21 दिनांक-13.01.21 भादवि की धारा-399 / 402 एवं 25 (1-बी) ए 26 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5/6 विस्फोटक अधिनियम वायसी (पूर्णिया) थाना कांड संख्या-168/20 दिनांक -12.07.20 भादवि की धारा-395 – वायसी (पूर्णियां) थाना कांड संख्या-206/22 दिनांक – 26.05.22 भादवि की धारा-395 रौटा (पूर्णिया) थाना कांड संख्या-58/22 दिनांक-02.05.22 भादवि की धारा-395/397

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version