ठाकुरगंज थाना परिसर में नव निर्मित आंगतुक कक्ष का एसडीपीओ टू व प्रशिक्षु डीएसपी ने किया उदघाटन
आंगुतक कक्ष में आने वाले फरियादियों की फरियाद सुनकर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए.
ठाकुरगंज आदर्श ठाकुरगंज थाने में नवनिर्मित आंगुतक कक्ष का उद्घाटन रविवार को एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी अदिती सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.इस दौरान एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने कहा जनता पुलिस की तीसरी आंख होती है .उनके सहयोग के बिना अपराध पर पूर्णतः रोक नहीं लगाया जा सकता है.आंगुतक कक्ष में आने वाले फरियादियों की फरियाद सुनकर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए. उन्होंने स्पष्ट व कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी कांड में निर्दोष न फंसे इसका जरूर ध्यान रखे. प्रशिक्षु डीएसपी अदिती सिंहा ने कहा कि जब वे ठाकुरगंज में तैनात थी तभी से वे आंगुतक कक्ष के निर्माण की प्रकिया आरंभ की गयी थी.आंगुतक कक्ष निर्मित होने के साथ उनका ट्रांसफर किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय हो गया था. ठाकुरगंज की जनता के साथ गहरा संबंध था जो हमेशा रहेगा.इस मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल,पूर्व प्रमुख सह राजद नेता मुश्ताक़ आलम व अन्य लोगों ने कहा कि पुलिस द्वारा जनहित को ध्यान में रखकर आंगुतक कक्ष का निर्माण किया गया है.इस मौके पर थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी, सब इंस्पेक्टर दिनेश चौबे, उत्कर्ष कुमार के अलावे स्थानीय लोगो में राकेश के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है