डीएम ने एकलव्य राज्य आवासीय कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र का किया उदघाटन

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत किशनगंज में नए एकलव्य राज्य आवासीय कबड्डी (बालक) प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन स्थानीय इंटर उच्च विद्यालय में रिबन काटकर किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 8:43 PM

किशनगंज.जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत किशनगंज में नए एकलव्य राज्य आवासीय कबड्डी (बालक) प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन स्थानीय इंटर उच्च विद्यालय में रिबन काटकर किया गया. उद्घाटन के पश्चात डीएम श्री सिंगला ने नारियल फोड़कर एवं गुब्बारा उड़ाकर खेल मैदान में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और बताया कि “यहां खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण की पर्याप्त व्यवस्था है. उन्होंने खिलाड़ियों को यहां तन और मन से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला एवं राज्य का नाम रोशन करने की प्रेरणा और शुभकामनाएं दी. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सह उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा प्रहलाद कुमार ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में यहां और भी खेल जैसे शतरंज, ताइक्वांडो, एथलेटिक्स आदि के के प्रशिक्षण का प्रस्ताव विभाग को जिला पदाधिकारी भेजेंगे. इससे आने वाले समय में यहां से खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे. इस केंद्र में 20 कबड्डी खिलाड़ियों को खेल विभाग, बिहार, पटना तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के मार्गदर्शन में निपुण प्रशिक्षक द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे कि वह उच्च स्तरीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सकेंगे. केंद्र में चयनित खिलाड़ियों का निःशुल्क पठन-पाठन, आवासन तथा पौष्टिक आहार, खेल किट्स आदि की संपूर्ण व्यवस्था है. केंद्र में कुल 16 खिलाड़ियों का नामांकन किया गया है, शेष 4 रिक्त पद के लिए ट्रायल के माध्यम से पुनः खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यपक इंटर उच्च विद्यालय, छात्रावास अधीक्षक सुनील कुमार, कार्यालय लिपिक मनीष कुमार, चयनित खिलाड़ी एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version