जियापोखर थाना परिसर में बैठकखाना का एसडीपीओ ने किया उदघाटन

जियापोखर थाना परिसर में पुलिस और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आगंतुकों के लिए निर्माण कराए गये नवनिर्मित बैठकखाना का भव्य उद्घाटन एसडीपीओ टू ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 7:20 PM

पौआखाली.भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के जियापोखर थाना परिसर में पुलिस और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से थानाध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा आगंतुकों के लिए निर्माण कराए गये नवनिर्मित बैठकखाना का भव्य उद्घाटन सोमवार की देर शाम एसडीपीओ टू ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया.इस मौके पर पुलिस अनुमंडल ठाकुरगंज अंतर्गत थानों के थानाध्यक्ष, एसएसबी के पदाधिकारी और जवान सहित स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एव गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उद्घाटन का कार्य पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा संपन्न होना था, किंतु निजी व्यस्तता के कारण उनकी अनुपस्थिति में उद्घाटन का कार्य अंततः एसडीपीओ ठाकुरगंज के द्वारा संपन्न कराया गया. उद्घाटन समारोह से पहले पुरोहित के द्वारा विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा आरती का अनुष्ठान संपन्न कराया गया. वहीं इस उद्घाटन समारोह को भव्य रूप देने के लिए नवनिर्मित बैठकखाना सहित पूरे थाना परिसर को आकर्षक रंग बिरंगी फूलों से सजाया संवारा गया था.इस खूबसूरत बैठकखाने के निर्माण करने वाले राजमिस्त्री को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनकी कारीगरी और कला की भी जमकर सराहना की गई. एसडीपीओ ने कहा कि बैठकखाना काफी खूबसूरत बना है यह आगंतुकों से लेकर पुलिस पदाधिकारियों के लिए बैठने, कार्यालय के कामकाज निपटाने सहित शनिवार को लगने वाले जनता दरबार आयोजन के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा. वहीं मुखिया इकरामुल हक ने भी थानाध्यक्ष विकास कुमार की प्रशंसा करते हुए सभी थानों में इस तरह की सकारात्मक क्रियाकलापों को प्राथमिकता दिए जाने की जरूरतों पर बल दिया है. इस अवसर पर रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया था जिसमें कद्दूभिट्ठा एसएसबी कैंप प्रभारी जे.आर भाट, पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार, पाठामारी आनंद कुमार, गंदर्भडांगा थानाध्यक्ष धनजी कुमार, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सहित अन्य थानों के थानाध्यक्ष एवम अन्य पुलिसकर्मी, मोहसिन खान, अशफाक आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version