10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचाधामन प्रख्ंड में ओम राइस मिल का उदघाटन

कोचाधामन प्रखंड के मोहमारी में ओम राइस मिल का उद्घाटन किया गया. केनरा बैंक किशनगंज शाखा के वित्तीय सहयोग से स्थापित की गई है.

किशनगंज.कोचाधामन प्रखंड के मोहमारी में ओम राइस मिल का उद्घाटन किया गया. केनरा बैंक किशनगंज शाखा के वित्तीय सहयोग से स्थापित की गई है. इस अवसर पर कैनरा बैंक के एजीएम सुजीत कुमार ने कहा कि किशनगंज जिले के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. यह मिल न केवल आर्थिक विकास में योगदान देगी बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. मैं सभी युवाओं और उद्यमियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए कदम उठाएं. केनरा बैंक हमेशा मेहनती और ईमानदार व्यापारियों का समर्थन करने के लिए तैयार है. मील के प्रॉपराईटर यह मेरे लिए एक सपना था जिसे बैंक के सहयोग से साकार किया गया है. मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे भी अपने विचारों और योजनाओं को साकार करें. बैंक और सरकार हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर हैं. वहीं भाजपा नेता टीटू बदवाल ने कहा कि यह मिल न केवल स्थानीय किसानों और उपभोक्ताओं के लिए सहूलियत लाएगी बल्कि जिले के युवाओं और उद्यमियों के लिए एक मिसाल भी बनेगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णियां के सहायक महाप्रबंधक सुजीत कुमार, भाजपा नेता टीटू बडवाल, राईस मील के अरविंद कुमार, अमन कुमार सहित बड़ी संख्या में जिला के गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें