छठ घाट जीर्णोद्धार कार्य का नप अध्यक्ष ने किया शिलान्यास
नगर परिषद किशनगंज के वार्ड संख्या 28, 29 व 30 की सीमा पर किये जा रहे छठ घाट जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया.
किशनगंज.नगर परिषद किशनगंज के वार्ड संख्या 28, 29 व 30 की सीमा पर किये जा रहे छठ घाट जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि 50 लाख रुपए की लागत से वार्ड संख्या 28,29 व 30 के सीमा पर छठ घाट का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. छठ घाट का निर्माण होने से तीनों वार्डो के छठ व्रतियों को काफी सहूलियत होगी. इस छठ घाट का सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा. नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है. जहां जहां सड़क व नाला नहीं है वहां सड़क व नाला का भी निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. साथ ही कुछ वार्डो में छठ घाट का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए है. विकास कार्यों के साथ नगर को क्लिन व ग्रीन बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. संवेदक बीरेंद्र कुमार दास ने कहा कि 50 लाख रुपए की लागत से छठ घाट के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है. इस अवसर पर वार्ड संख्या 30 के पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह, वार्ड संख्या 28 के पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, वार्ड संख्या 29 के पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंह, संवेदक बीरेंद्र कुमार दास, इंजिनियर अमित कुमार, अबू बकर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है