सीमा पर बढ़ी चौकसी, एसएसबी व एपीएफ की संयुक्त पेट्रोलिंग

एसएसबी अधिकारी व जवानों ने परोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:42 PM

दिघलबैंक. सीमा पर असामाजिक गतिविधि व तस्करी की रोकथाम को लेकर सोमवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की सी कंपनी मुख्यालय मोहामारी की बीओपी बालुबाड़ी के एसएसबी अधिकारी व जवानों ने परोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग की. दोनों देश के अधिकारियों ने भारत-नेपाल बॉडर पिलर संख्या 132 से 133 तक करीब पांच किलोमीटर पैदल मार्च किया. साथ ही सीमा पर स्थित बॉडर पिलर की शुरक्षा एवं सीमा पर बढ़ रहे अतिक्रमण और सीमावर्ती क्षेत्र से होने वाले घुसपैठ को रोकने के लिए दोनों देश के अधिकारी ने पेट्रोलिंग किया. दोनों देश के अधिकारियों ने आपस में अपनी तालमेल भी बेहतर की. वहीं नेपाली एपीएफ के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से वह सीमा पर हर संभव सहयोग करने को तैयार है. इस पेट्रोलिंग में नेपाल के एपीएफ एसआइ सहित दोनों देश के दर्जनों जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version