चार सूत्री मांगों को ले व्यवहार न्यायालय के कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू

किशनगंज व्यवहार न्यायालय में कर्मियों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है. हड़ताल से पहले बुधवार को सभी न्यायालय कर्मियों ने न्यायालय अवधि समाप्त होने के बाद अपने-अपने न्यायालयों की चाभियां प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय को सौंप दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 9:09 PM

किशनगंज.किशनगंज व्यवहार न्यायालय में कर्मियों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है. हड़ताल से पहले बुधवार को सभी न्यायालय कर्मियों ने न्यायालय अवधि समाप्त होने के बाद अपने-अपने न्यायालयों की चाभियां प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय को सौंप दी थी. बिहार व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मदन कुमार रजक, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव अजय कुमार, मीडिया प्रभारी विशाल कुमार, अजित कर्ण ने बताया कि उनकी चार प्रमुख मांगें स्नातक स्तर का वेतनमान और प्रोन्नति, शत-प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति, चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की प्रोन्नति और राज्य न्यायालय कर्मी एवं अधिकारी कैडर का गठन हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक कर्मी कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे. इस हड़ताल के कारण न्यायाल का कार्य पूरी तरह बाधित हो गया है. इसका सीधा प्रभाव वादकारियों और न्यायालय में आने वाले अन्य लोगों पर रहा है, जिन्हें अपने कार्यों में देरी और असुविधा का सामना करना पड़ करना पर रहा है.हड़ताल के कारण न्यायालय में सन्नाटा छा गया है और कर्मियों ने इस मुद्दे को हल न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है. किशनगंज जिला क्रिकेट लीग का हुआ आगाज, उदघाटन मुकाबले में डुमरिया वॉरियर्स ने तीन विकेट से की जीत हासिल किशनगंज.किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में होनेवाला वार्षिक टूर्नामेंट का गुरुवार को आगाज हुआ. किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार जैन ने किशनगंज जिला क्रिकेट लीग सत्र 2024-25 का फीता काट और गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर टूर्नामेंट का उदघाटन किया. उदघाटन मैच में टॉस के बाद राष्ट्रगान के साथ उदघाटन मैच शुरू किया गया. उदघाटन मुकाबला ए डिवीजन के डार्क नाईट इलेवन बनाम डुमरिया वॉरियर्स के बीच हुआ. कप्तान अबू ओसामा की अगुवाई में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी डार्क नाईट की टीम निर्धारित 30 ओवर भी नही खेल पाई और 126 रनों पर 28 वें ओवर में ही आल आउट हो गयी. डुमरिया वॉरियर्स की टीम ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर मैच को 22 वें ओवर में ही समाप्त कर दिया. मैन ऑफ द मैच के लिए राजेश शर्मा को चुना गया जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 रन देकर 5 विकेट चटकाये. उदघाटन समारोह में केडीसीए के सचिव परवेज आलम गुड्डू के साथ उपसचिव वीर रंजन टिपला, कोषाध्यक्ष मनुव्वर, समाजसेवी प्रमोद कुमार पप्पू, जावेद, बब्बन खान, शाहरुख, गणेश सहित कई गणमान्य मौजूद रहे. मैच में राजकुमार डोगरा और शशिभूषण दुबे ने मैच में अंपायरिंग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version