पैक्स चुनाव को ले भारत-नेपाल सीमा रही सील, एसएसबी व पुलिस जवान लगाते रहे गश्त

पैक्स चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा सील रही. एसएसबी जवान व पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त रूप पेट्रोलिंग करते दिखे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:26 PM

दिघलबैंक.पैक्स चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा सील रही. एसएसबी जवान व पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त रूप पेट्रोलिंग करते दिखे. सीमावर्ती क्षेत्र में शराब तस्करों व असामाजिक तत्वों की रोकथाम को लेकर पुलिस व एसएसबी के जवान मुश्तैद थे. खासकर भारत- मंगलवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की ए कंपनी सिंघीमारी के अधिकारी व जवानों ने स्थानीय कोढोबाड़ी थाने की पुलिस बल के साथ पेट्रोलिंग की. एसएसबी के कंपनी प्रभारी इस्पेक्टर एल अहांजो सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी.बैठक के बाद पुलिस व एसएसबी जवानों ने संयुक्त फ्लैग मार्च किया.फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहां की सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा का आभास भी कराया गया. डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कोई ऐसी बात जो माहौल बिगाड़ सकती है तो उन बातों पर संयम रखें.प्रशासन की मदद करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version