लोकसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर सील

लोकसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर सील

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 12:07 AM
an image

दिघलबैंक. 26 अप्रैल को होने वाला लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो तथा सीमा का फायदा कोई असामाजिक तत्व न उठा सके इसके मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा चुनाव से तीन दिन पूर्व ही मंगलवार की शाम पांच बजे से ही सीमा पूर्ण रूप से सील कर दी गयी है. दिघलबैंक चेक पोस्ट पर बांस का बेरिकेडिंग लगाकर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. अगले 72 घंटे के लिए भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह से बंद रहेगा. सीमा सील किये जाने से बॉर्डर पर आवागवन बंद है. चुनाव का प्रभाव नेपाल में भी देखा जा रहा है. बॉर्डर सील होने से नेपाल व भारतीय बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. दिघलबैंक चेकपोस्ट पर एसएसबी ने पूर्ण रूप से नाकेबंदी कर दी है, जिससे आर-पार का आवागमन ठप पड़ गया है. पगडंडियों पर भी पूरी मुस्तैदी के साथ जवानों को तैनात किया गया है. दिघलबैंक बाजार सहित कई सीमावर्ती बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. मंगलवार को एसएसबी 12वीं वाहिनी की (जी) कंपनी दिघलबैंक के जवानों ने नेपाल के एपीएफ फोर्स के साथ बॉर्डर पर कई किलोमीटर तक पैदल मार्च किया. कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर भारत व नेपाल दोनों देशों के सुरक्षा बल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर रहे है. जिससे कोई भी अराजक तत्व चुनाव में व्यवधान न कर सके. बॉडर चुनाव संपन्न होने के बाद खोला जायेगा.

Exit mobile version