22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल सीमा से भारत में घुसपैठ करता एक बंग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर एक बार फिर भारत से नेपाल में घुसपैठ करते बांग्लादेशी युवक को 41 बटालियन भातगांव बीओपी के एसएसबी जवानों ने धर दबोचा. पकड़े गये आरोपित के पास से बांग्लादेशी नागरिक पहचान पत्र सहित भारतीय आधार कार्ड सहित कई अन्य सामान भी बरामद किये गये है.

फोटो 2 जब्त आधार कार्ड

फोटो 3 गिरफ्तार बंगलादेशी नागरिक

प्रतिनिधि, गलगलिया

भारत-नेपाल सीमा पर एक बार फिर भारत से नेपाल में घुसपैठ करते बांग्लादेशी युवक को 41 बटालियन भातगांव बीओपी के एसएसबी जवानों ने धर दबोचा. पकड़े गये आरोपित के पास से बांग्लादेशी नागरिक पहचान पत्र सहित भारतीय आधार कार्ड सहित कई अन्य सामान भी बरामद किये गये है. बांग्लादेशी युवक की पहचान असरफ अली उम्र 30 जिला भोला बंगलादेश के रूप में हुई है.

एसएसबी सूत्रों की माने तो बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय बांग्लादेशी युवक को एसएसबी जवानों ने शक के आधार पर हिरासत में लिया था. पूछताछ के क्रम में पता चला कि युवक नेपाल से अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर बांग्लादेश जाने के फिराक में था.हीं एसएसबी के जवानों ने हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी घुसपैठ असरफ अली से जब गहन पूछताछ की है. जांच एसएसबी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा की जा रही है.एसएसबी के द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत शनिवार की देर शाम गलगलिया पुलिस को सौंप दिया गया गलगलिया पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपित को रविवार को न्यायालय में पेश करेगी. वही पुलिस इस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.

घुसपैठियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है भारत नेपाल सीमा का पानीटंकी व गलगलिया बोर्डर

भारत नेपाल सीमा के पानीटंकी गलगलिया बॉर्डर में आए दिन आए दिन कभी नेपाल से भारत में तो कभी भारत से नेपाल में कभी चीनी नागरिक तो कभी बांग्लादेशी नागरिक तो कभी पाकिस्तानी घुसपैठ लगातार एक संशय से पैदा कर रही है.हालांकि इस कदर अवैध तरीके से बांग्लादेशी नागरिक नेपाल क्यों जा रहे हैं.तो कभी चीनी नागरिक तो कभी अन्य देशों के नगरिक नेपाल से भारत में नेपाल के रास्ते प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं कहीं ना कहीं भारत नेपाल सीमा खुली होने का घुसपैठी फायदा तो उठा ही रहे हैं कई सुरक्षा एजेंसियों के लिए सवाल भी खड़ी कर रही है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि भातगांव चेकपोस्ट पर एसएसबी जवान नेपाल -भारत प्रवेश करने वाले लोगों की जांच कर रहे थे.तभी संदिग्ध बांग्लादेशी युवक फर्जी आधार कार्ड पर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के फिराक में था.जब उससे जवानो ने गहन पूछताछ की तो उसने अपने आप को बंग्लादेशी नागरिक के रूप में स्वीकारा साथ फटे हुए कागजात पेश किए.फर्जी आधार कार्ड पर उसका पता यूपी बुलंद शहर अंकित है.पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व नेपाल में किसी कार्य करने गए थे.यूपी के रास्ते नेपाल में प्रवेश किए थे.अब घर जाने के लिए बिहार में प्रवेश करने की कोशिश की तो एसएसबी जवानों ने उसे दबोच लिया. एसडीपीओ टू ने बताया कि पूछताछ जारी है. गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार व कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे तथा एसएसबी अधिकारी आरोपित से पूछताछ कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें