दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री आभूषण कारोबार रहा स्थिर किशनगंज.बढ़ती और बेतहासा महंगाई के वावजूद भी धनतेरस पर बाज़ारों में जमकर खरीददारी हुई.खासकर प्रत्येक दिन बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री के वावजूद मंगलवार को धनतेरस पर दोपहिया वाहनों की जमकर बिक्री हुई.जबकि आभूषण कारोबार में तेजी देखा गया.इस धनतेरस कारोबार जगत में तेजी दिखी. बाइक,क्रोकरी,इलेक्ट्रॉनिक्स,किचेन उपयोग की सामग्रियों का बाजार जहां गुलजार रहा वहीं आभूषण कारोबार में थोड़ी मंदी देखी गयी.पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के बाद भी किशनगंज में बाइक खूब बिके,जेडी मोटर्स किशनगंज कन्हैया मोटर्स बहादुरगंज राजबाड़ी हौंडा,सीमांचल होंडा बहादुरगंज, किशनगंज अहमद टीवीएस में बाइक खरीदने को लेकर पूर्व से बुकिंग की गई थी.अहमद टीवीएस के प्रोपराइटर मो. मुबासीर ने बताया कि धनतेरस पर सेल ठीक रहा.वहीं धनतेरस पर जिले में दोपहिया वाहनों की बिक्री 1000 के पार रही.ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है.इसके अलावे कांसा और पीतल,स्टील के बर्तनों की खूब बिक्री हुई.छठ पर्व को देखते हुए पीतल के सुप और पूजा के बर्तनों की भी जमकर खरीददारी हुई.एलईडी,मोबाइल,वाटर हीटर,गीजर,टीवी,फ्रिज,वाशिंग मशीन,एयर कंडीशनर की, भी अच्छी बिक्री रही. शहर के फर्नीचर बाजार में कारोबार मिला जुला रहा.हल्के-फुल्के चीजों की खरीददारी करते लोग दिखे.जबकिआभूषण बाजार कमजोर रहा.आभूषण की खरीददारी जरूर हुई जैसा अनुमान था उस तरह का बिक्री नहीं देखा गया. लोगों ने रेडीमेड आभूषणों की जगह सोने चांदी के सिक्के,कच्ची चांदी खरीदी.सराफा कारोबारी दादा साहब मोरे ने बताया कि सोने चांदी के भाव काम होने के कारण इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद थी किन्तु इस धनतेरस पर सराफा बाजार का कारोबार काफी कमजोर रहा.आमतौर पर धनतेरस पर गोल्ड में निवेश करने की परंपरा बन रही है.किंतु इस बार कुछ निवेशकों ने निराश किया. मोबाइल भी इस धनतेरस पर ऑफ़लाइन कम बिके जबकि ऑन लाईन मोबाइल की बिक्री खूब हुई.कुछ दुकानदार और शोरूम मालिको ने बताया कि ऑनलाइन व्यापार ने इस धनतेरस पर बिक्री पर असर डाला है.बाजार के जानकारों के अनुसार जिले में धनतेरस पर लगभग 100 करोड़ के आसपास का कारोबार हुआ है.अगर सराफा बाजार की बिक्री थोड़ी रफ्तार में रहती तो इस बार कुल कारोबार और ज्यादा होता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है