19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंड़ीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन दुर्घटना के बाद किशनगंज रेलवे स्टेशन हेल्प डेस्क काउंटर से दी जा रही आवयक जानकारी

बाराबंकी - गोरखपुर रेल खंड में हुई 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे के बाद यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने के लिए किशनगंज रेलवे स्टेशन में हेल्पडेस्क काउंटर खोला गया है.

किशनगंज.यूपी के बाराबंकी – गोरखपुर रेल खंड में हुई 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे के बाद यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने के लिए किशनगंज रेलवे स्टेशन में हेल्पडेस्क काउंटर खोला गया है. दुर्घटनाग्रस्त चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन होकर गुजरती है. मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में अलग अलग श्रेणियों में कुल 79 यात्रियों ने किशनगंज रेलवे स्टेशन के लिए अपना आरक्षण कराया था. घटना के कुछ घंटे बाद ही किशनगंज रेलवे स्टेशन में हेल्पडेस्क लगाया गया है. जहां रेलवे के सीटीआई गोपाल झा व राजेश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इस दौरान वहां ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के परिजनों के फोन आ रहे थे जिन्हें रेलवे द्वारा सूचना दी जा रही थी. वहीं कई परिजन स्टेशन पहुंच कर हेल्पडेस्क से जानकारी ले रहे थे. हेल्पडेस्क काउंटर पर अलग इलाकों से दो दर्जन से ज्यादा कॉल आ चुके थे. हेल्पडेस्क में मौजूद कर्मी के पास ट्रेन में आरक्षित सीटों की पूरी लिस्ट थी. ट्रेन साप्ताहिक है और शुक्रवार को सुबह सात बजे किशनगंज पहुंचती है और इसमें किशनगंज के अलावे आसपास के इलाकों के लोग सफर करते है. घटना के बाद आरपीएफ व रेल पुलिस भी स्टेशन में सतर्कता बरत रही थी. कुछ लोग रेल कर्मी व आरपीएफ से भी घटना के बारे में जानकारी ले रहे थे. किशनगंज स्टेशन पर हेल्पडेस्क का नंबर 0456-226794 06456-226795 7542028020

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें