18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलेंडर में आग लगने पर बचाव की दी जानकारी

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा वर्ल्ड रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर शहर के कई स्थानों में घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग में सावधानी बरतने को लेकर महिलाओं व आम जनों को जानकारियां दी गई

किशनगंज.भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा वर्ल्ड रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर शहर के कई स्थानों में घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग में सावधानी बरतने को लेकर महिलाओं व आम जनों को जानकारियां दी गई. मिली जानकारी के अनुसार यह अभियान 8 मई को होने वाले वर्ल्ड रेडक्रॉस सोसाइटी के निमित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें अग्नि शमन के सहयोग से घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग अपनाई जाने वाली सुरक्षित सावधानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान दौरान गैस का उपयोग करते हुए रसोई घर में सूती कपड़े का इस्तेमाल, जुट के बोरे, बाल्टी के उपयोग से किसी कारण से सिलेंडर में आग लगे तो उस पर काबू पाने का साधन है. समय-समय पर पाइप का निरीक्षण करने काम हो जाने के बाद रेगुलेटर को बंद करने को बताया गया. साथ ही गैस का रिसाव व आग लगने पर सहायता के लिये तुरंत 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर 101 ओर 112 पर दर्ज करनी चाहिए. घर-घर में उपयोग होने वाली रसोई गैस सिलेंडर का सही से चेक कर घरेलू एलपीजी सिलेंडर को सुरक्षित करने के उपाय को बताया गया. इस दौरान अग्नि शमन के अधिकारी विजेंद्र कुमार पूरी टीम एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक़्क़ी साहा, प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, विशाल कुमार, विमल मित्तल प्रकाश बोथरा मेनका झा, अजय सिंह सौरभ कुमार मौजूद थे.

एलपीजी के रिसाव पर इलेक्ट्रिक स्विच को छूने से बचें

जिला अग्निशमन के अधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि एलपीजी गैस लीकेज की महक आने पर सबसे पहले कमरे की सभी खिड़की-दरवाजे खोल देना चाहिए. इस बात का खास ख्याल रखा जाये कि गैस रिसाव के दौरान घर के किसी भी विद्युत उपकरण को न तो बंद किया जाये, न चालू किया जाये. जो जिस स्थिति में है उसे उसी स्थिति में रहने दिया जाये. उन्होंने बताया कि विद्युत उपकरण के स्विच चालू या बंद करने से माइक्रो स्पार्क होती है, जिससे गैस में तुरंत. आग पकड़ लेगी और आपको संभलने का भी मौका नहीं मिलेगा. इस तरह के स्थिति से बचने के लिए लोगों घर में फायर एक्सटिग्विशर सिलिंडर भी रखना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें