15-21 जनवरी तक छात्रों को भूकंप से सुरक्षा की दी जायेगी जानकारी

15 से 21 जनवरी तक सभी सरकारी विद्यालयों व कॉलेजों में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव ने डीईओ व डीपीओ को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:35 PM

ठाकुरगंज. 15 से 21 जनवरी तक सभी सरकारी विद्यालयों व कॉलेजों में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव ने डीईओ व डीपीओ को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं. पत्र के अनुसार जिले के सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में विद्यार्थियों को भूकंप से सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जारी पत्र के अनुसार भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 15 से 21 जनवरी तक आयोजित कराया जाएगा. इस दौरान होने वाले कार्यक्रम की पूर्व तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान स्कूलों में जन जागरुकता कार्यक्रम किया जाएगा. 15 से 21 जनवरी के बीच जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के आयोजन के दौरान भूकंप के दौरान सुरक्षा बरतने के लिए क्या क्या तैयारी किए जा सकते है, भूकंप पूर्व तैयारी कैसे किए जा सकते हैं इसकी जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा जन जागरुकता, गोष्ठी, मॉक ड्रील, लेखन व प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. भूकंप से अपने अपने व अपने आसपास के लोगों के सुरक्षा के लिए जानकारी देने के लिए जागरुकता रैली आयोजित किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version