Loading election data...

जिला आपदा पदाधिकारी ने ठाकुरगंज प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को किया दौरा, कम्यूनिटी किचेन का किया निरीक्षण

कम्यूनिटी किचेन का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:30 PM

गलगलिया जिला आपदा पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रभावित लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी. ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर वहां प्रभावित लोगों से खाना की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्या को जाना. ठाकुरगंज अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि समस्या का निदान किया जाय. साथ ठाकुरगंज प्रखंड के प्रभावित पांच पंचायतों का भी निरीक्षण किया गया. जिसमें भातगांव, दल्लेगांव, जीरनगच्छ, बरचौंदी, चुरली, भोलामारा आदि शामिल हैं. 300 लोगों को रेस्क्यू कर एसडीआरएफ टीम और स्थानीय पुलिस प्रशासन 41 वीं वाहिनी एसएसबी की मदद से उच्च स्थान पर पहुंचाया गया. प्रखंड में तीन सामुदायिक रसोई चल रही है. प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती, मध्य विद्यालय गंभीरगढ़, प्राथमिक विद्यालय रंगमुनी में जहां बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए खाना एवं गर्भवती महिलाओं के लिए मिल्क पाउडर आदि का वितरण किया जा रहा है. मेडिकल कैंप भी तीनों जगह लगा हुआ है. अंचलाधिकारी ठाकुरगंज सुचिता कुमारी ने बताया कि नदी की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं बारिश नहीं होती है तो स्थिति बहुत जल्द सामान्य हो जायेगी. जिला आपदा पदाधिकारी आदित्य कुमार, ठाकुरगंज बीडीओ अहमद अब्दाली, सीओ सुचिता कुमारी, दल्लेगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह एआईएमआईएम के सीमांचल प्रभारी गुलाम हसनैन, जीरानगछ पंचायत के मुखिया मोहम्मद नजरुल, भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version