जिले में संचालित डायरिया उन्मूलन कार्यक्रम का किया जा रहा निरीक्षण

डायरिया संबंधी मामलों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिले में 23 जुलाई से 22 सितंबर तक स्टॉप डायरिया कैंपेन संचालित किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 7:11 PM

स्थानीय ग्रामीणों से अभियान के संबंध में की जरूरी पड़ताल

अभियान के सफल संचालन को लेकर कर्मियों को दिये कई जरूरी सुझाव किशनगंज.डायरिया पांच साल तक के बच्चों के मौत की प्रमुख वजह है. डायरिया संबंधी मामलों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिले में 23 जुलाई से 22 सितंबर तक स्टॉप डायरिया कैंपेन संचालित किया जा रहा है. अभियान के क्रम में 0 से 05 साल तक बच्चों वाले चिह्नित परिवार के बीच ओआरएस व जिंक टैबलेट का वितरण करते हुए डायरिया से बचाव के लिये स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार एवं सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण करते हुए अभियान का जायजा लिया गया जा रहा है. इस क्रम में कई गांव के ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए उनसे अभियान के संबंध में जरूरी पड़ताल की जा रही है. विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच कर भी उन्होंने अभियान का अनुश्रवण किया जा रहा है. इस क्रम में बच्चों को डायरिया से बचाव को लेकर जरूरी सुझाव देते हुए उन्होंने अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में एसएमसी यूनिसेफ एजाज अफजल, संबंधित प्रखंड के अस्पताल प्रबंधक, बीसीएम, बीएमसी सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित हुए है.

बच्चों की मौत को नियंत्रित करना अभियान का उद्देश्य

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार के द्वारा सीएचसी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भ्रमण करते स्थानीय ग्रामीण, आशा कार्यकर्ता, विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से मुलाकात कर उनसे अभियान के संबंध में जरूरी पड़ताल की. उन्होंने अभियान की सफलता में उनसे उचित सहयोग व समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा कि डायरिया एक ऐसी बीमारी है. जिसे सही समय पर पहचान व उचित उपचार से पूरी तरह रोका जा सकता है. स्टॉप डायरिया अभियान का उद्देश्य डायरिया के कारण होने वाले बच्चों की होने वाली मौत को नियंत्रित करते हुए समुदाय को इसके रोकथाम संबंधी उपायों के प्रति जागरूक करना है. ताकि हर बच्चा सुरक्षित व स्वस्थ रह सके. स्टॉप डायरिया के माध्यम से हम न सिर्फ ओआरएस व जिंक टैबलेट का वितरण कर रहे हैं. बल्कि समुदाय को स्वच्छता व साफ-सफाई के महत्व के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. डायरिया से होने वाली बच्चों की मौत को शुन्य तक पहुंचाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है.

सही समय पर उचित उपचार जरूरी

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि डायरिया की वजह से बच्चों के शरीर में गंभीर रूप से पानी व इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाती है. सही समय पर इसका उचित उपचार नहीं होने से ये जानलेवा साबित हो सकता है. डायरिया संबंधी मामलों को नियंत्रित करने के लिये जिले में स्टॉप डायरिया कैंपेन संचालित किया जा रहा है. इस क्रम में चिह्नित परिवारों के बीच ओआरएस व जिंक टैबलेट वितरित किया जा रहा है. वहीं इसके प्रयोग के संबंध में भी जरूरी जानकारी दी जा रही है. समुदाय स्तर पर लोगों को डायरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

डायरिया से बचाव के प्रति समुदाय को जागरूक करना जरूरी

संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया की जिले में डायरिया से होने वाली बच्चों की मौत ना हो इसके लिए ठोस प्रयास किया जा रहा है. डायरिया एक ऐसी बीमारी है जिसे सरल उपचार व स्वच्छता से रोका जा सकता है. अभियान का मुख्य उद्देश्य से समुदाय को डायरिया से बचाव संबंधी उपायों के प्रति जागरूक करना है. जिले में अभियान का साकारात्मक असर देखा जा रहा है. उन्होंने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिये अभिभावकों से अभियान की सफलता में सक्रिय सहयोग की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version