किशनगंज.गैर संचारी रोग (नान कम्युनिकेबल डिजीज) जो संक्रामक नहीं होते हैं. लेकिन इससे पीड़ित मरीज को समय से बेहतर इलाज नहीं मिल पाता है, तो उनकी मौत हो सकती है. ऐसे मरीजों को एनसीडी क्लिनिक के माध्यम से जहां नियमित जांच होगी, वहीं उपचार के साथ-साथ दवा की भी सुविधा प्रदान की जाएगी. यह क्लीनिक राष्ट्रीय असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संचालित किए जा रहे हैं. सरकार की ओर से गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एनसीडी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिले के सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों में एनसीडी विभाग का संचालन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी की पहल जारी है. इसे लेकर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के दिशा-निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य संस्थानों का नियमित निरीक्षण व अनुश्रवण पर विशेष जोर दिया जा रहा है. सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी सहित अन्य वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों के स्तर से संस्थानों का नियमित निरीक्षण करते हुए उपलब्ध सेवाओं में सुधार व आम लोगों तक इसकी आसान पहुंच सुनिश्चित कराने की दिशा में जरूरी पहल की जा रही है. इस कड़ी में जिले के गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी एवं एपीदिमोलोजिस्ट डॉ रीना प्रवीन ने रेफरल स्वास्थ्य केंद्र छतरगाछ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि एनसीडी कार्य के लिए चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है. इससे संबंधित सभी दवाएं सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए है. कमियों को दूर करने का दिया है निर्देश गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सरकार व विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है. लिहाजा हर हाल में चिकित्सक व कर्मी निर्धारित रोस्टर का अनुपालन करें. अन्यथा विभाग संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिये बाध्य होगा. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल की साफ-सफाई के इंतजाम में सुधार व ओपीडी में हर दिन लगने वाली भीड़ को देखते हुए इलाज के लिये आने वाले मरीज व उनके परिजनों के बैठने के समुचित इंतजाम सुनिश्चित कराने का आदेश अस्पताल प्रबंधक को दिया गया है. इस क्रम में निरीक्षण करते हुए प्रसव सेवाओं की बेहतरी व ओपीडी सेवाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी.
Advertisement
रेफरल स्वास्थ्य केंद्र छतरगाछ का निरीक्षण
जिले के सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों में एनसीडी विभाग का संचालन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement