पोठिया. पोठिया थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में इंस्पेक्टर अंजय अमन ने पदभार ग्रहण किया. बतौर थानाध्यक्ष अंजय अमन ने कहा कि जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. पोठिया थाना क्षेत्र में शांति-व्यवस्था स्थापित करना,अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाना व पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित रखने का हमेशा प्रयास उनके द्वारा रहेगा. उन्होंने इसके लिए थाना क्षेत्र के लोगों को भी पुलिस को मदद करने की अपील की. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने कहा कि किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वाले तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा. प्रतिबंधित शराब की बिक्री एवं बरामदगी के लिए लगातार क्षेत्र में छापेमारी जारी रहेगी. अवैध बालू खनन पर विशेष नजर रखी जायेगी. ईधर थानाध्यक्ष के पदभार करने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने भी मुलाकात कर नए थानाध्यक्ष का अभिनंदन किया. मालूम हो कि इंस्पेक्टर अंजय अमन इससे पहले साईबर थाना किशनगंज की कमान संभाल रहे थे. वही पुअनि थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने भी बहादुरगंज थाना का पदभार ग्रहण कर लिया है. इस अवसर पर सीपीआई(एम) जिला सचिव अबुल कलाम आजाद, मुखिया नईमूल हक, पूर्व प्रमुख बाबुल आलम,मिर्जापुर पंचायत के पूर्व मुखिया मो.नासिर सहित पोठिया थाना के तमाम कनीय पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है