22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में ईकेवाईसी पर डीएम ने दिया बल, 32 पीडीसी दुकानदारों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स, अधिप्राप्ति की बैठक एवं आपूर्ति संबंधित एसीपी, अनुकंपा एमएसीपी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई.

किशनगंज.जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स, अधिप्राप्ति की बैठक एवं आपूर्ति संबंधित एसीपी, अनुकंपा एमएसीपी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई. जिले में कुल लाभुक जिनकी ई-केवाईसी पूर्ण हो गई है उनकी संख्या 897669 एवं जिले में कुल लाभुक जिसकी ई-केवाईसी नहीं हो पाई है उसकी संख्या 701831 है.ई-केवाईसी पर सबसे ज्यादा जोर देने और उसकी स्थिति सुधारने का निर्देश डीएम ने दिया.

राज्य खाद्य निगम के द्वारा अक्टूबर 2024 तक विक्रेताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति में गेहूं की आपूर्ति 17206.86 क्विंटल एवं फोर्टीफाइड चावल 68836.08 क्विंटल का अलॉटमेंट किया गया है जिसमें गेहूं की आपूर्ति 17138.29 क्विंटल एवं फोर्टीफाइड चावल 68456.79 क्विंटल का डिस्पैच कर दिया गया है. जिले में विभाग से प्राप्त डिसएबल राशन कार्ड की कुल संख्या 10544, अनुमंडल स्तर से रद्द किए गए डिसएबल राशन कार्ड की कुल संख्या 6501 एवं अवशेष राशन कार्ड की कुल संख्या 4043 है.

क्षेत्रीय कार्यालय के निरीक्षण छापेमारी के दौरान 284 दुकानों जांच की गयी जिसमें 32 दुकानों में अनियमितता पायी गयी. जहां अनियमितता पायी गयी उन पीडीएस डीलरों से स्पष्टीकरण मांग गयी है. जिलाधिकारी ने सभी डीलर के मार्जिन मनी जो माह अगस्त से बाकी है उसका एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने समिति के अनुशंसा पर खाली पद को विज्ञापन के माध्यम से निकल कर जल्द भरने का निर्देश दिया ताकि जल्द से जल्द काम का निष्पादन हो सके.बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

राज्यस्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 15 से, तैयारी को ले डीएम ने दिये कई निर्देश

किशनगंज.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज आयु वर्ग अंडर-14/17/19 बालक की प्रतियोगिता 15-17 अक्टूबर 2024 तक सम्राट अशोक भवन, किशनगंज में आयोजित की जाएगी. राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में बिहार प्रदेश के 38 जिले के लगभग 456 खिलाड़ी व 228 टीम प्रबंधक, टीम कोच भाग लेंगे. शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य समारोह स्थल सम्राट अशोक भवन, किशनगंज में 15 अक्टूबर, 2024 को किया जाएगा. इसके सफल आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने समीक्षात्मक बैठक की तथा जिला खेल पदाधिकारी को प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को आयोजन स्थल तथा आवासन पर प्रतिदिन प्राथमिक उपचार करने के लिए मेडिकल टीम व एंबुलेंस सहित दवा की व्यवस्था, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को साफ-सफाई, चलंत शौचालय, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपाधीक्षक शारिरिक शिक्षा ने बताया कि उक्त राज्य स्तरीय शतरंज खेल प्रतियोगिता सम्राट अशोक भवन खगड़ा में आयोजित की जाएगी. शतरंज खिलाड़ियों का आवासन, भोजन व्यवस्था, निबंधन खेल भवन सह व्यायामशाला भवन खगड़ा किशनगंज में निर्धारित किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने-अपने आयु वर्ग के विजेता, उपविजेता व पदक प्राप्त खिलाड़ी एवं टीम को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र से नवाजा जाएगा. उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वलन, स्वागत गान, शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें