रमाजन नदी की सफाई के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश

नगर परिषद की पहल पर जिला पदाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द रमजान नदी की सफाई हेतु डीपीआर तैयार की जाए. इसे लेकर मंगलवार को नप किशनगंज और लघु सिंचाई विभाग की टीम ने रमजान नदी के प्रवेश स्थल से निकासी तक का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:37 PM

किशनगंज.नगर परिषद की पहल पर जिला पदाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द रमजान नदी की सफाई हेतु डीपीआर तैयार की जाए. इसे लेकर मंगलवार को नप किशनगंज और लघु सिंचाई विभाग की टीम ने रमजान नदी के प्रवेश स्थल से निकासी तक का निरीक्षण किया.

मिली जानकारी के अनुसार बरसात से पहले नदी की सफाई सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन हरियाली मिशन के तहत नदी की सफाई के साथ-साथ पौधरोपण एवं कटाव निरोधक व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी. इसके निमित मंगलवार को लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र कुमार, मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान एवं वार्ड पार्षद सह भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, नगर परिषद के अमीन कमलेश, अभियंता मसलन, अभिषेक एवं लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं के द्वारा सभी मुख्य जगह का निरीक्षण किया गया.

नगर परिषद क्षेत्र के मोतीबाग- ढेकसरा से लेकर अंतिम बिदु मझिया के बीच कई जगह 50 से 100 फीट चौड़ा नदी का स्रोत बनाना पड़ेगा. प्रथम चरण में नगर परिषद की आंतरिक संसाधन से नदी की सिल्ट सफाई और खुदाई अभियान प्रारंभ की गई थी परंतु अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होने पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगल में कई विभागों से संपर्क कर कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने की पहल की है.

क्या कहते है मुख्य पार्षद

नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने बताया कि रमजान नदी हमारी लाइफ लाइन है. इसे पुनर्जीवित करना है ताकि यह एक बार फिर कल- कल ध्वनि के साथ बह सके. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश जल जीवन हरियाली योजना के तहत रमजान नदी की सफाई हेतु डीपीआर तैयार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version