दुर्गा पूजा को पुलिस प्रशासन अलर्ट, निरोधात्मक करने का निर्देश

दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर आपराधिक छवि वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. आपराधिक छवि वाले लोगों पर बीएनएस 126 का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 7:16 PM

किशनगंज. दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर आपराधिक छवि वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. आपराधिक छवि वाले लोगों पर बीएनएस 126 का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा. एसपी सागर कुमार ने आगामी त्योहार को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी थानाध्यक्षों को थानावार निरोधात्मक कार्रवाई लेकर सूची बनाने का निर्देश दिया है. सूची बनाकर आगे वरीय अधिकारी के पास भेजी जायेगी. साथ ही विधि व्यवस्था बेहतर बनाये जाने को ले थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि सीमा पार से अवैध गतिविधियों पर नजर रखने व आसूचना संकलन कर एसएसबी से समन्वय बनाकर नजर रखने का निर्देश दिया है. साथ ही पूजा को लेकर थानाध्यक्षों को पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किये जाने का निर्देश दिया है ताकि पूजा समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा सके. पूजा समितियों को लाइसेंस के लिए थाने में आवेदन देंगे और प्राप्त लाइसेंस में निहित प्रावधानों का पालन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version