नियोजित शिक्षकों के वेतन मद की अवशेष राशि लौटाने का निर्देश
पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के दायरे में पढ़ाने वाले नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए दी गई राशि शिक्षा विभाग ने वापस मांगी है.
किशनगंज.पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के दायरे में पढ़ाने वाले नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए दी गई राशि शिक्षा विभाग ने वापस मांगी है. यह वह राशि है जो नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के बाद बची है.यह राशि लाखों में बतायी जा रही है,जो राशि वर्षों से यूं ही पड़ी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) राजेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को जिले के दिघलबैंक प्रखंड संसाधन केंद्र में पंचायत सचिवों के साथ बैठक की.जिसमें पंचायत नियोजन इकाई के पंचायत सचिव को वेतन मद में अवशेष राशि वापस करने का निर्देश दिया.तथा जल्द से जल्द राशि जिला को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया ताकि पूरी राशि को शीघ्र मुख्यालय को भेजा जा सके. ज्ञातव्य हो कि नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए गए राशि में से अवशेष राशि शिक्षा विभाग को वापस किया जाना था.परंतु अवशेष राशि अद्यतन विभाग को वापस नहीं किया गया.इसके लिए पूर्व में भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा विभिन्न पत्रों के माध्यम से निर्देशित किया गया था.एक सप्ताह के अंदर विभागीय बैंक खाता में राशि हस्तांतरित करते हुए रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को उपलब्ध कराने को कहा गया था. दरअसल नियोजित शिक्षकों का वेतन अब अब सीधे जिला स्तर से भुगतान किया जाता है.डीपीओ स्थापना राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि विभिन्न नियोजन इकाई द्वारा अब तक 38 लाख लौटाया गया है.जिसे बैंक के द्वारा राशि मुख्यालय को लौटाया जा रहा है.लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में नियोजन इकाई द्वारा राशि लौटाया जाना शेष है.सभी पंचायतों का ऑडिट होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है