जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चल रही इंटर की परीक्षा

जिले में इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हो रही है.मंगलवार प्रथम पाली में संगीत और दूसरी पाली गृह विज्ञान एवं अन्य विषय की परीक्षा ली गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 8:08 PM

किशनगंज.जिले में इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हो रही है.मंगलवार प्रथम पाली में संगीत और दूसरी पाली गृह विज्ञान एवं अन्य विषय की परीक्षा ली गई.प्रथम पाली में केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या कम थी. केंद्र के बाहर अभिभावकों की संख्या भी कम थी.दूसरी पाली में गृह विज्ञान विषय में परीक्षार्थियों की संख्या अच्छी खासी थी.परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आये परीक्षार्थियों को परीक्षा में आए सवाल आसान लगे. कई छात्रों ने बताया कि प्रश्न आसान पूछे गए थे तो कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न मुश्किल था.शहर के इंटर हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर मुख्य प्रवेश द्वारा पर ही परीक्षार्थियों की जांच कर उन्हें प्रवेश दिया गया.एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की बड़ी बारीकी से जांच की गई.केंद्राधीक्षक मो.रिजवानूर रब एवं शिक्षक ब्रजेश चंद्र रौशन ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version