अंतरर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का हुआ उदभेदन, 13 बाइक बरामद, चार गिरफ्तार

किशनगंज पुलिस ने अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का उदभेदन करते हुए चोरी की 13 बाईक के साथ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:48 PM

किशनगंज.किशनगंज पुलिस ने अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का उदभेदन करते हुए चोरी की 13 बाईक के साथ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपितों में बंगाल के उत्तर दिनाजपुर ग्वालपोखर अब्दुल सलाम, अबु बकर सिद्दीकी, किशनगंज निवासी मोहम्मद नाजिम व पूर्णिया निवासी मोहम्मद इजराइल शामिल है. पकड़े गए आरोपी 25 से 30 की उम्र के हैं. दरअसल बहादुरगंज थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना घटी थी. मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तब कई अन्य नामों का खुलासा हुआ. इसके बाद सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई जिसके बाद गिरोह के अन्य सदस्य पकड़े गए और चोरी के कई बाईक बरामद किए गए. पकड़े गए आरोपित इजराइल के विरुद्ध पूर्णिया में भी मामला दर्ज है. एक आरोपी अब्दुल सलाम गैरेज चलाता है. जब्त बाइक अलग अलग कंपनी की हैं. इसमें कुछ में नम्बर थे कुछ बिना नंबर के हैं. पकड़े गए युवकों में एक बंगाल का हैं जो किशनगंज में गैरेज चलाता था. पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है. साथ ही गिरोह के अन्य नामों का पता लगा रही है. सोमवार को सदर थाना मे प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि एसपी सागर कुमार के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी सह बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिनव परासर के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. इसके बाद पहले पूर्णिया जिले का मोहम्मद इजराइल पकड़ में आया. उसकी निशानदेही पर सदर थाना क्षेत्र से सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व ने छापेमारी कर अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को सोनपुर मेला अवार्ड के लिए एसपी से अनुशंसा की जाएगी. पूछताछ में कई अन्य नामों का भी खुलासा हुआ है. टीम में प्रशिक्षु डीएसपी सह बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिनव परासर, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, अवर निरीक्षक स्वाति पटेल, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सुधीर कुमार व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version