इंटर के छात्र का फंदे से लटका मिला शव, परिजनों में कोहराम
.टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 04 पानीबाग मोहल्ला स्थित एक घर से इंटर के छात्र का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है. छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
किशनगंज.टॉउन थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 04 पानीबाग मोहल्ला स्थित एक घर से इंटर के छात्र का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है. छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक छात्र की पहचान पोठिया प्रखंड के गेवड़ालोटी निवासी अजीमुद्दीन के पुत्र मज़हरुल इस्लाम 22 वर्ष के रूप में की गई है. सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के समक्ष कमरे को खुलवाया गया. शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. मृतक के पिता अजीमुद्दीन के लिखित आवेदन पर किशनगंज टॉउन थाने में यूडी कांड दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि मृत छात्र मजहरुल इस्लाम चार दिन पूर्व इंटर की परीक्षा की तैयारी करने टॉउन थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चार अंतर्गत पानीबाग स्थित इरशाद आलम के मकान को किराये पर लिया था. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मृतक छात्र मज़हरुल इस्लाम के पिता अजीमुद्दीन ने अपने पुत्र के पास के कमरे में रह रहे एक युवक को फोन कर कहा कि उसका बेटा मज़हरुल फोन नहीं उठा रहा है. यह सुन कर पास में रहने वाला युवक जब खोज खबर लेने गया और मज़हरुल जिस कमरे में रह रहा था उस कमरे का दरवाजा खटखटाने लगा. काफी आवाज लगाने के बाद दरवाजा अंदर से नहीं खोला गया. इसकी जानकारी रूम के मालिक व मृतक मज़हरुल के परिजनों को दी. सूचना पर परिजन भी पोठिया से परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस के समक्ष कमरे को खुलवाया गया. कमरे में शेड में लगे बांस बल्ली से मज़हरुल का शव काले रंग के मफलर के सहारे लटका मिला. मृतक काले रंग का जैकेट पहने हुआ था. शव के पास एक मृतक छात्र का मोबाइल भी बरामद किया गया है. इधर परिजनों का भी रो- रो कर बुरा हाल था.अपने जवान बेटे के शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने बताया कि मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट रूप से घटना के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है