जांच टीम पहुंची उमवि मड़वा टोली

जांच टीम पहुंची उमवि मड़वा टोली

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 11:01 PM

प्रतिनिधि, किशनगंज मरुआ टोली स्कूल में मीड डे मील का भोजन खाने से बीमार बच्चों के मामले में टीम के द्वारा शनिवार को जांच शुरू कर दी गई है. मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम शनिवार को उत्क्रमित विद्यालय मड़वा टोली पहुंची. डीएम तुषार सिंगला द्वारा गठित टीम में प्रभारी डीईओ जफर आलम, डीपीआरओ कुंदन कुमार व एसडीसी अजमल खुर्सीद शामिल हैं. टीम जांच को लेकर उक्त विद्यालय पहुंची. जहां विद्यालय के प्रधान शिक्षक के अलावे शिक्षकों से भी जानकारी ली. साथ ही आसपास के ग्रामीणों से भी जानकारी ली गई. टीम के द्वारा सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल की गई. हालांकि जांच टीम को कुछ सबूत भी हाथ लगे है जिसे फिलहाल गोपनीय रखा गया है. इधर टीम के द्वारा स्कूल के शिक्षकों व ग्रामीणों से पूरी घटना क्रम की जानकारी ली गई. सभी आवश्यक पहलुओं के मद्देनजर रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है. हालांकि टीम सोमवार तक डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप सकती है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version