ठाकुरगंज-अररिया रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने का आरोप, पदाधिकारियों ने की जांच

ठाकुरगंज- अररिया नए रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य मे बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगने लगा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया की विद्युतीकरण के लिए खोदे जा रहे गड्ढे की मिटटी को ही ढलाई में इस्तेमाल किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:08 PM
an image

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज- अररिया नए रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य मे बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगने लगा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया की विद्युतीकरण के लिए खोदे जा रहे गड्ढे की मिटटी को ही ढलाई में इस्तेमाल किया जा रहा है. विरोध करने पर एक बार काम रोक दिया गया और बाद में कुछ बालू लाकर रेल अभियंताओं ने कार्य पूर्ण करवाया. इस दौरान रेल अभियंता ग्रामीणों को धमकी देते हुए यह कहते नजर आये की रेलवे का कार्य रोकने पर केस कर दिया जाएगा जिसका ग्रामीणों ने भारी विरोध किया.

क्या है मामला

बताते चले रेलवे ने ठाकुरगंज से अररिया के बीच नए रेलवे लाइन खंड पर विद्युतीकरण कार्य के लिए 64.388 करोड़ रुपये का टेंडर आरवीएनएल को दिया है. जिसके द्वारा इन दिनों ठाकुरगंज से पोवाखाली के बीच विधुतीकरण कार्य के लिए पिलर लगाने का कार्य जोरो पर है. इस कार्य के दौरान रेल लाइन के किनारे गड्ढे खोद कर उससे निकलने वाली मिट्टी का इस्तेमाल ही उन गड्ढो में पिलर निर्माण के लिए हो रही ढलाई में किया जा रहा है.

ग्रामीणों ने लगाया गुणवत्ताहीन सामग्री के इस्तेमाल का आरोप

इस मामले में स्थानीय ग्रामीण मो गिलानी , मुजफ्फर आलम , मो अबरार आदि ने बताया की वर्तमान में जो गड्ढा खोदा गया वहा से निकलने वाली बालू या मिट्टी जो भी निकली उसी सामग्री का इस्तेमाल पिलर लगाने के लिए खोदे गए इन्ही गड्ढो में किया गया. गुणवत्ता हिन् इस मिट्टी के इस्तेमाल से कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर प्रकट की और कार्य रोक दिया.

जीएम कंस्ट्रक्शन के आदेश पर घटनास्थाल पर पहुंचे अधिकारी

वहीं सोमवार की देर शाम को डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल एनजीपी विश्नेवर नाथ ने जीएम कंस्ट्रक्शन माले गाँव के आदेश के बाद कार्यस्थाल का दौरा किया और स्थलीय निरीक्षण कर इस्तेमाल की जा रही मिट्टी के सेम्पल की जांच का आदेश दिया और ग्रामीणों से कहा कि नियमानुसार ही कार्य किया जायेगा. हालांकि ग्रामीणों ने कहा की डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल के आने के पहले ही स्थानीय अधिकारियों ने गलत कार्य को ठीक करने का काफी प्रयास किया है लेकिन अनियमितता साफ़ दिख रही है.

कार्य में नहीं बरती जायेगी अनियमितता -जीएम कंस्ट्रक्शन :

वही इस मामले में एनएफ रेलवे के जीएम कंस्ट्रक्शन एके चौधरी से जब प्रभातखबर संवादाता ने दूरभाष पर सम्पर्क किया और सारे मामले की जानकारी दी तो उन्होंने स्पष्ट किया की राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना में कतई कोताही नहीं बरती जायेगी. अनियमितता करने एजेंसी पर तुरंत कार्रवाई की बात कहते हुए उन्होंने कार्यस्थल पर तुरंत टीम भेजने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version