बैठक में उठा दवा कंपनियों की मनमानी का मुद्दा

पूर्वी जोन के भ्रमण के क्रम में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (बीसीडीए)के महासचिव प्रभाकर कुमार सोमवार को किशनगंज पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:35 PM

किशनगंज. पूर्वी जोन के भ्रमण के क्रम में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (बीसीडीए)के महासचिव प्रभाकर कुमार सोमवार को किशनगंज पहुंचे, जहां किशनगंज दवा विक्रेता संघ द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया है. शहर के चूरीपट्टी स्थित नेशन केयर कैंपस में उन्होंने केसीडीए कार्यकारिणी के सदस्यों तथा दवा विक्रेताओं के साथ बैठक की, जिसमें दवा कंपनियों के मनमानी का मुद्दा छाया रहा. दवा कारोबारियों ने कहा कि कई दवा कंपनियों द्वारा नियमों की अनदेखी कर मनमानी की जा रही है, जिस पर लगाम लगना जरूरी है. इस दौरान किशनगंज दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष खुर्शीद अनवर,सचिव जंगी प्रसाद दास, राज कुमार जैन,संजय जैन,मो.ताहिर,प्रदीप पोद्दार, सुमित जलान, नीरज जैन,रामबाबू, नकुल कुमार दास, मो.सज्जाद, अकमल यज़दानी के अलावा पूर्णियां दवा विक्रेता संघ के सचिव लाल मोहन सिंह सहित अन्य भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version