एसएसबी, पुलिस व नेपाल एपीएफ की समन्वय समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
एसएसबी 41वीं बटालियन नींबूगोरी बीओपी के निरीक्षक और नेपाल एपीएफ के बीच समन्वय समिति की बैठक की गयी.
गलगलिया. रविवार को गलगलिया में गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार व भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन नींबूगोरी बीओपी के निरीक्षक और नेपाल एपीएफ के बीच समन्वय समिति की बैठक की गयी. 41 बटालियन एसएसबी कैंप नेमुगुरी, भातगांव में बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने की. इस दौरान मुख्य रूप से सीमांत क्षेत्र में अवैध गतिवधि, असामाजिक तत्वों, तस्करों, अवैध शराब कारोबारियों सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त गश्त करने की बातचीत की गई.जिसमें असामाजिक तत्वों, आपराधिक गतिविधियों, शराब कारोबारियों व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन तलाशी अभियान सहित नों मैंस लैंड पर संयुक्त रूप से गश्त किया जाना आदि बातें गलगलिया थानाध्यक्ष ने बताई. सीमांत इलाकों में गलगलिया पुलिस व एसएसबी 41वीं बटालियन के जवान अपनी पैनी निगाह बनाई हुई है.वहीं बैठक में उपस्थित एसएसबी 41वीं बटालियन निंबुगुरी बीओपी निरीक्षक नीलमणि कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने सहित पुलिस व एसएसबी जवान संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त करने की बात कही. नेपाल एपीएफ की ओर से हर संभव मदद करने की बात कही गयी, बैठक में मुख्य रूप से नेपाल एपीएफ के अधिकारी एसएसबी 41वीं बटालियन निंबुगुरी बीओपी कमांडेंट नीलमणि कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपर थाना अध्यक्ष मन्नू कुमारी एसआई भूषण झा,एएसआई विजय प्रताप यादव एएसआई, छविला हजारे, सहित एसएसबी के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है