नीतीश कुमार का फिर से सत्ता में आना आवश्यक है: इर्सादुल्ला

बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फिर से सत्ता में आना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कभी भी वक्फ बोर्ड का अहित नहीं होने देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:26 PM

किशनगंज.बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फिर से सत्ता में आना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कभी भी वक्फ बोर्ड का अहित नहीं होने देंगे. ये बातें बुधवार को होटल दफ्तरी पैलेस में आयोजित प्रेसवार्ता में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इर्सादुल्ला खान ने कही. उन्होंने कहा कि जब भी अकलियतों की बात आती है वो खुलकर सहयोग करते है. बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इर्सादुल्ला खान ने कहा कि मंगलवार को जिले में सीएम नीतीश कुमार का आगमन हुआ था. मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यकों के लिए आवासीय विद्यालय में बच्चों व बच्चियों से मिलकर खुशी जाहिर की. उनके द्वारा शैक्षाणिक उत्थान के लिए किया गया कार्य सराहनीय है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा किशनगंज का विकास किया गया है. जिले में हर जगह विकास दिख रहा है. मुख्यमंत्री सिर्फ काम करने पर यकीन रखते है. मुख्यमंत्री ने बिहार की तस्वीर बदली है.अब बिहार के लोगों को दूसरे राज्य में भी सम्मान मिल रहा है. जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि जिले के डेरामारी में फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया है. किशनगंज जिले को मुख्यमंत्री ने अन्य जिलों की अपेक्षा कई सौगात दिया है. रमजान नदी का सौंदर्यीकरण , आठ पावर सब स्टेशन का निर्माण, निसंदरा और लौचा के बीच पुल का निर्माण होगा. पुल कोचाधामन और टेढ़ागाछ को जोड़ेगा. प्रेसवार्ता में अंजुमन इस्लामिया वक्फ स्टेट कमिटी के सचिव सह जदयू जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, वक्फ जिला सचिव सह वरिष्ठ जेडीयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी, वक्फ जिलाध्यक्ष डॉ जरीफ अहमद, सदस्य साजिद अकरम, बुलाकी वक्फ मुतवल्ली मोहम्मद फारूक, मोहम्मद मेराज, नूर आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version