किशनगंज.कांग्रेस जिला कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस विधायक दल के नेता सह किशनगंज प्रभारी डॉक्टर शकील अहमद ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, तभी बिहार का विकास संभव है. डेवलपमेंट के इंडेक्स में बिहार पीछे है. उन्होंने कहा कि डिवाइड एंड रूल से राज्य व देश का विकास संभव नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र में भी विकास होना चाहिए. ग्रामीणों को गांव से शहर आने में काफी परेशानी होती है. गांव में पुल व पुलिया का निर्माण होना चाहिए. श्री अहमद ने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति बेहतर नहीं है. दान की चीज पर अंकुश लगाना बेहतर नहीं है. श्री अहमद ने कहा कि देश मे नफरत का बाजार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा. देश की जनता सब समझती हैं. वक्फ बोर्ड पर जो बिल आया है इसमें सूबे के मुख्यमंत्री को बोलना चाहिए. प्रेसवार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल, वरीय नेता साहेब आलम, इला कुमारी, उपाध्यक्ष तौसीफ अंजर, नगर अध्यक्ष सजल कुमार साहा, शंभु यादव, किशनगंज प्रखंड अध्यक्ष बादल, अतुल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है