बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण : डा जावेद

सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी बिहार को विशेष दर्जा न देने की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 8:45 PM

किशनगंज.सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी बिहार को विशेष दर्जा न देने की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दल जदयू के केंद्र में समर्थन देने के बावजूद सूबे के मुखिया के तौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस मांग पर भी मोदी सरकार का गंभीर न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह बिहारवासियों के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि बिहार की तेरह करोड़ की आबादी में लगभग तीन करोड़ लोग देश के दूसरे राज्यों में रोजगार की तलाश में पलायन कर चुके है. उन्होंने कहा कि बिहार कई क्षेत्रों में अब भी दूसरे राज्यों से पिछड़ा हुआ है. इन सब के बावजूद केंद्र सरकार हमारी विशेष राज्य के दर्जे की मांग की अनदेखी कर रहे है. यह बिहार की जनता की हकमारी है. सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि बिहार के हित में हमारी विशेष राज्य की मांग को माने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version