47 लाख रूपये बरामदगी के मामले में की जांच कर रही आयकर विभाग की टीम

बिहार बंगाल सीमा पर रामपुर चेकपोस्ट के पास एक कार से शुक्रवार की देर शाम 47 लाख रुपये बरामदगी मामले की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम शनिवार को सदर थाना पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 8:59 PM

किशनगंज.शहर से सटे बिहार बंगाल सीमा पर रामपुर चेकपोस्ट के पास एक कार से शुक्रवार की देर शाम 47 लाख रुपये बरामदगी मामले की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम शनिवार को सदर थाना पहुंची. आयकर अधिकारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची है. दरअसल रुपये की बरामदगी के बाद एसपी सागर कुमार ने आयकर विभाग की टीम को सूचित किया था. टीम के द्वारा तीनों लोगों से कई आवश्यक जानकारी ली जा रही है. हालांकि अब तक की जांच में क्या बातें खुल कर सामने आयी है. इसे जांच को लेकर फिलहाल गोपनीय रखा गया है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है तो आयकर विभाग की टीम भी अपने स्तर से सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वही कार सवार तीनों व्यक्तियों के मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है. अभी तक की जांच में यह स्प्ष्ट नहीं हो पाया है कि हिरासत में लिए लोग इतनी बड़ी रकम किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था. उन्हें रुपये को लेकर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है. आयकर विभाग व पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्प्ष्ट हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version