किशनगंज.बीपीएससी छात्रों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से नाराज जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम शहर के मुख्य मार्ग पर मशाल जुलूस निका. जहां दल के कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशाल थामे जनसुराज जिंदाबाद, मनमानी नहीं चलेगी एवं नीतीश सरकार होश में आओ – होश में आओ के नारे लगाये. इससे पहले मशाल जुलूस शहर के एल आर पी चौक से निकला, जो मार्केटिंग यार्ड, बैंक चौक होते हुए शहर के हृदयस्थली झांसी की रानी चौक पर पहुंचा. मौके पर जनसुराज के जिलाध्यक्ष प्रो मुस्सबिर आलम ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी को अनुचित करार देते हुए कहा कि छात्रों के हित को लेकर आंदोलन पर बैठे प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी कहीं से न्यायोचित नहीं है. जनसुराज के संस्थापक किशोर ने जिस कदर व्यवस्था के विरोध में मौलिक लड़ाई लड़ने की बात कही. बेल को ठुकराकर जेल जाना बेहतर समझा , सचमुच काबिलेतारीफ है. तभी तो संस्थापक श्री किशोर ने साफ कर दिया कि छात्रों के समर्थन में वहाँ सत्याग्रह करना गुनाह है तो समझो हमें वो गुनाह करना मंजूर है. प्रो आलम ने कहा कि नीतीश कुमार एवम भाजपा के लाठी तंत्र को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. जिसका एलान अब वक्त रहते ही जनसुराज ने कर दिया है. इसी क्रम में जनसुराज ने आज मंगलवार को किशनगंज जिला मुख्यालय में पुतला दहन का निर्णय ले लिया है. मशाल जुलूस के दौरान प्रो मुस्सबिर आलम, प्रवक्ता निहाल अख्तर, डॉ मंजर आलम, मौलाना गुलाम सरवर, गुलाम रब्बानी , अशफाक आलम , शमीम अख्तर, अनवार आलम , गुलजारी आलम , अविनाश प्रधान, कैश फिरदौस, अदीब आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है