विधानसभा के 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जन सुराज : भारती

विधानसभा के 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जन सुराज : भारती

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:46 PM

किशनगंज. शहर के लहरा चौक में जनसुराज पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती शामिल हुए. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं की बातों को सुनी. श्री भारती ने कहा कि पार्टी सूबे की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बिहार में बदलाव लाने के लिए भ्रष्टाचार रोकना होगा और कानून व्यवस्था को सुधारना होगा. उन्होंने कहा कि दौरे का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी बातों को सुनकर आगे की रणनीति तैयार करने के लिए सुझाव लेना और देना है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है. कार्यक्रम में जनस्वराज नेता निहाल अख्तर व पार्टी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत फूल माला पहना कर किया. पार्टी नेता निहाल अख्तर ने कहा कि जिला में पार्टी संगठन को मजबूत और धारदार बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर तैयारियां की जा रही है. प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर काम किया जाएगा. कार्यक्रम में बेगुसराय के सचिव सरवर अली, किशनगंज जिलाध्यक्ष मुसब्बिर आलम, जिला मुख्य प्रवक्ता नेहाल अख्तर, स्टेट कमिटी सदस्य डॉ विजय कुमार, जिला संयोजक तारिक अनवर, महिला जिलाध्यक्ष रजिया सुल्ताना, नुदरत महजबी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version