जनता दरबार में कई मामलों की सुनवायी, दो मामले निष्पादित
भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न थानों में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे.
गलगलिया भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न थानों में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे. ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्लीकोर्ट गलगलिया थानों में जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी सुश्री सुचिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस दौरान ठाकुरगंज थाना में जनता दरबार में कुल तीन भूमि विवाद के मामले आए, जिसमें आन द स्पाट एक मामला का निष्पादन किया गया. वहीं, दो मामलों में सुनवाई दूसरे पक्ष के नहीं आने से नहीं हुई. क़ुर्लिकोट थाना में जमीन संबंधित एक भी मामला नहीं आया. पूराने दो मामले में नोटिस भेजा गया. गलगलिया थाना में भी भूमि संबंधी तीन मामले आये जिसमें एक मामला का निष्पादन हुआ दो मामले की सुनवाई नहीं हो पाई. इस मौके पर क़ुर्लिकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे, गलगालिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष अंचलाधिकारी सुश्री सुचिता कुमारी की मौजूदगी में आयोजित जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं के लेकर पहुंचे थे. अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी ने बताया कि इस संबंध में क्षेत्र में छोटे-छोटे भूमि विवाद को लेकर आपसी दुश्मनी बनी हुई थी जिसका निराकरण जनता दरबार में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है