ठाकुरगंज. ठाकुरगंज की विभिन्न समस्याओं को लेकर ठाकुरगंज जनहित मोर्चा ने जिला पदाधिकारी विशाल राज को ज्ञापन देकर कार्यवाई की मांग की है. पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व मे ठाकुरगंज की मुख्य तीन समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट किया गया है . इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने बताया की महानंदा सड़क पुल का चौड़ीकरण , रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण , ठाकुरगंज के कटहल डांगी से मानिकपुर होकर राष्ट्रीय उच्च पथ 327ई तक बाईपास सड़क का निर्माण की मांगो को जल्द पूरा करने की मांग की गई है. उन्होंने बताया की सड़को पर वाहनों के बढ़ते दबाब को देखते हुए महानंदा सड़क पुल का चौड़ीकरण समय की मांग बनती जा रही है . उन्होंने बताया दशको पुराना इस पुल का वर्तमान आकार लगातार बढ़ती जनसंख्या एवं यातायात के दबाव को सहन करने में असमर्थ है. इसका चौड़ीकरण अत्यावश्यक है ताकि जिले में यातायात सुगम और सुरक्षित हो सके. वही उन्होंने कहा की ठाकुरगंज नगर पंचायत के बीचो-बीच गुजरने वाली रेलवे लाइन जो की ठाकुरगंज बजार को दो हिस्सों में बाटती है इन दोनों हिस्सों को जोड़ने के लिए मात्र एक कनेक्टिविटी है ,हमेशा फाटक बंद होते रहने के कारण यहां भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे आम जनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.यह रेलवे फाटक रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में है, इस समस्या का स्थायी समाधान हेतु उपरोक्त रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण अति आवश्यक है. वही उन्होंने ठाकुरगंज के कटहल डांगी से मानिकपुर होकर राष्ट्रीय उच्च पथ 327 E तक बाईपास सड़क का निर्माण की मांग करते हुए कहा की इस बाईपास सड़क का निर्माण न केवल जिले के यातायात को सुगम बनायेगा बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास में भी सहायक सिद्ध होने के साथ-साथ ठाकुरगंज बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश से रोजाना लगने वाले भीषण जाम की समस्या से भी ठाकुरगंज नगर को राहत दिलाएगा. इस दौरान मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, पूर्व प्रमुख मुश्ताक आलम, जिला पार्षद निरंजन, जिला पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन के अलावे कोशल यादव वार्ड पार्षद अमित सिन्हा , अरुण सिंह , राजेश करनानी, अतुल सिंह किशन बाबु पासवान, कन्हैया महतो, अमरजीत पासी आदि मोजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है